Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दंतेवाड़ा में डीएमएफ मद से सड़क निर्माण के मुद्दे पर सदस्य अजय चंद्राकर और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक, पंचायत मंत्री श्री श्री शर्मा ने दी विस्तृत जानकारी

दंतेवाड़ा में डीएमएफ मद से सड़क निर्माण के मुद्दे पर सदस्य अजय चंद्राकर और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक, पंचायत मंत्री श्री ...

Also Read



दंतेवाड़ा में डीएमएफ मद से सड़क निर्माण के मुद्दे पर सदस्य अजय चंद्राकर और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक, पंचायत मंत्री श्री श्री शर्मा ने दी विस्तृत जानकारी 

तीखी नोंकझोंं के बीच आसंदी   से स्पीकर डॉक्टर रमन सिंह को कहना पड़ा, सदन में माइक लगाया गया है, धीमी टोन में भी सवाल कर सकते हैं

 छत्तीसगढ़.

असल बात news. 

दंतेवाड़ा में डीएमएफ मद से सड़क निर्माण के मुद्दे पर आज विधानसभा  में सदस्य अजय चंद्राकर और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई, पंचायत मंत्री श्री श्री शर्मा ने इस विषय पर  विस्तृत जानकारी दी है. विभागीय मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में जांच कराई गई है. जो अधिकारी दोषी पाए गए हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. कुछ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और कुछ अधिकारियों के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.

सदस्य अजय चंद्राकर  ने प्रश्नकाल के दौरान जिला निर्माण समिति दंतेवाड़ा के द्वारा डीएमएफ मद से स्वीकृत सड़क  के बारे में सवाल उठाते हुए पूछा कि जिला निर्माण समिति दंतेवाड़ा के अंतर्गत एटीएम में फार्म से स्वीकृत प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत कोरकुट्टी  सड़क निर्माण कार्य एवं ग्राम हिरौली से हेल्प सेंटर तक पहुंच मार्ग का टेंडर /रिटेंडर कब-कब हुआ? और इसकी लागत कितनी थी? कार्य देश कब हुआ एवं उसकी एजेंसी का प्रोप्राइटर का नाम पता क्या है? उन्होंने यह सवाल भी पूछा की उपयोगिता अंतर्गत मिट्टी कार्य अनुबंध के तहत कितने घन मीटर की दर से किया गया था और कितने डर से किया गया और कितनी लागत आई? ओके सड़क निर्माण अंतर्गत अणुव्रत के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई है अथवा नहीं और शिकायत प्राप्त हुई है तो क्या-क्या हानि मिलता है पाई गई है और उसके जिम्मेदार कौन है और इसकी जांच करने पर क्या कार्रवाई की गई है तथा किसके द्वारा कार्रवाई की गई है.?

 उपमुख्यमंत्री पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने इसका जवाब देते हुए बताया कि यह कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत डीएमएफ मद से स्वीकृत   नहीं है अपितु यह कार्य जिला निर्माण समिति को विशेष केंद्रीय सहायता मद में स्वीकृत है. इसके अंतर्गत बेटी सड़क निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से कोरकोठी तक, बेटी सड़क निर्माण कार्य हरोली हेल्थ सेंटर से हिरौली कैंप डोकापारा तक, मड़का माचिस से हिरौली हेल्थ सेंटर तक 3.50 किलोमीटर तथा सड़क निर्माण कार्य हिरौली हेल्थ सेंटर से हिरौली कैंप डोकपारा तक 3.50 किलोमीटर कार्य स्वीकृत किया गया है. इसमें सीखने प्राप्त हुई हैं. इसकी प्रथम स्त्री जांच कलेक्टर दंतेवाड़ा के द्वारा अनुविभागी अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय टीम गठित कर कराई गई है. जिसके भौतिक सत्यापन में अर्थ वर्क जीएसबी तामरीकरण कार्य, डब्लूबीएम एवं शोल्डर कार्य, पुलिया शहर रिटर्निंग वॉल में अनियमितता पाई गई है. इसकी व्हिस्की जांच के लिए 18 अक्टूबर 2024 को विभागीय अधीक्षण अभियंता परियोजना मंडल क्रमांक है कि जगदलपुर जिला बस्तर को कार्यालय पत्र लिखा गया है जोकि प्रक्रिया अधीन है.

 सदस्य अजय चंद्राकर ने इस पर पूछा कि यह कार्य कितने का था और कुल कितनी राशि का कार्य हुआ है? इस निर्माण कार्य में कुल कितनी शिकायत है प्राप्त हुई हैं और क्या-क्या करने की गई है प्रकरणों में. विभागीय मंत्री श्री शर्मा ने इसका जवाब देते बताया कि इन कार्यों के बज में अभी तक एक करोड़ 81 लख रुपए का भुगतान हुआ है. इस दौरान सदस्य अजय चंद्राकर  और विभागीय मंत्री श्री शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. आसंदी से स्पीकर डॉ रमन सिंह ने इस पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सदन में माइक लगाया गया है. सवाल धीरे से भी करेंगे तो आवाज सभी को सुनाई देगी. टोन नीचे कर भी सवाल कर सकते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सवालों का उत्तर संसदीय तरीके से देकर समझाने का प्रयास करें.

 विभागीय मंत्री श्री शर्मा ने सवालों का जवाब देते हुए बताया कि जांच में ठेकेदारों के विरुद्ध अधिकारियों के विरुद्ध कारवाई का  निर्णय लिया गया है. ठेकेदारों के पूरे कार्यों की जांच कराई जाएगी. प्रखंड में शामिल कार्यपालन अभियंता एसडीओ को निलंबित किया जाकर कार्रवाई की जा रही है. एसडीओ निलंबित हो चुके हैं झांसी रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण में 2 करोड़ से अधिक राशि की वसूली का भी आदेश दिया गया है.