असल बात न्युज कांग्रेस के अंदर खाने जो मनमुटाव है टिकट वितरण के समय विकराल रूप में जनता के सामने आएगा - मीडिया सह प्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवा...
असल बात न्युज
कांग्रेस के अंदर खाने जो मनमुटाव है टिकट वितरण के समय विकराल रूप में जनता के सामने आएगा - मीडिया सह प्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवाल
छत्तीसगढ़ में जब से स्थानीय नगरीय निकाय के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से किए जाने का निर्णय हुआ है कांग्रेस के अंदर भय व्याप्त है क्योंकि आज कांग्रेस में नेताओं की कमी हो गई है। कांग्रेस के जो वरिष्ठ नेता कहलाते थे चाहे वह सिंहदेव हो शिव दहरिया हो मोहम्मद अकबर हो जयसिंह अग्रवाल हो रविंद्र चौबे हो यह सब बुरी तरीके से हार चुके हैं। इनमें से कुछ ने तो 40000 से अधिक मतों से हारने का रिकॉर्ड बनाया है।
कांग्रेस भाजपा से सीधे लड़ाई में बचाना चाहती है पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार होने के बावजूद इन्होंने पिछले दरवाजे से अध्यक्ष चुनाव का रास्ता अख्तियार किया।