Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पण्डरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्रों में स्थापित सौर संयंत्रों का क्रेडा सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा ने किया निरीक्षण

 कवर्धा,असल बात कवर्धा, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा ने जिला कबीरधाम के ...

Also Read

 कवर्धा,असल बात


कवर्धा, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा ने जिला कबीरधाम के कवर्धा विकासखण्ड के दुधिया गांव में मेसर्स ग्रीन वर्ल्ड सोलरवेयर एण्ड के.एस.एल. क्लिनटेक, रायपुर द्वारा जल जीवन मिशन योजना फेस-2 के तहत स्थापित 12 मीटर स्टेजिंग वाले दो सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद, उन्होंने पी.एम. श्री स्कूल, कवर्धा के लिए प्रस्थान किया।

पी.एम. श्री स्कूल (जी.एन.पी.एस., शंकर नगर, कवर्धा) में स्थापित सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण करते हुए स्कूल के प्रधान पाठक श्री दुर्गेश पाण्डेय ने उन्हें आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सोलर पावर प्लांट के स्थापित होने के बाद स्कूल के समस्त उपकरण सौर ऊर्जा से संचालित हो रहे हैं, जिससे विद्युत बिल में महत्वपूर्ण बचत हो रही है। इसके बाद श्री राजेश सिंह राणा पटपरी विकासखण्ड पण्डरिया के ग्राम कांदावानी के मजराटोला पहुंचे, जहां उन्होंने पी.एम.-जनमन योजना के तहत स्थापित सोलर होम लाइट संयंत्रों का निरीक्षण किया। गांव के हितग्राही श्री नंदलाल बैगा और श्री प्रीतलाल बैगा से सौर संयंत्रों की कार्यशीलता के बारे में जानकारी ली गई। श्री प्रीतलाल बैगा ने एक लाइट के बंद होने की सूचना दी, जिसे सी.ई.ओ. ने तत्काल बदलवाने के लिए जिला प्रभारी, क्रेडा, कबीरधाम को निर्देशित किया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राणा ने ग्राम रूखमीदादर, पण्डरिया में ग्रामीण विद्युतीकरण योजनान्तर्गत स्थापित सोलर पावर प्लांट की 4.8 किलवूंजज क्षमता का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी के पास जल जीवन मिशन योजना के तहत स्थापित सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र भी देखा गया, जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बोरवेल क्षतिग्रस्त होने के कारण संयंत्र बंद है। सी.ई.ओ. ने जिला प्रभारी, क्रेडा को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय करके नया बोरवेल खुदवाने का निर्देश दिया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राणा ग्राम कांदावानी पहुंचे, जहां ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत स्थापित 3 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया। जिला प्रभारी, क्रेडा ने बताया कि इस संयंत्र का बैटरी बैंक खराब हो गया है। सी.ई.ओ. ने जिला प्रभारी को निर्देश दिया कि खराब बैटरियों की मांग तत्काल भेजी जाए। इसके साथ ही, कांदावानी स्कूल के पास स्थापित सोलर ड्यूल पम्प का निरीक्षण किया, जहां स्कूल के शिक्षक ने पानी की कमी के कारण नलकूप स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। सी.ई.ओ. ने जिला प्रभारी को प्राक्कलन भेजकर स्थानांतरण की प्रक्रिया शीघ्र करने के निर्देश दिए।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राणा ग्राम बाहपानी, पण्डरिया पहुंचे, जहां मेसर्स के.आर.सी. कंस्ट्रक्शन, रायपुर द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत 9 मीटर स्टेजिंग सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद, उन्होंने ग्राम ठेंगाटोला, पण्डरिया का दौरा किया, जहां पी.एम.-जनमन योजना के तहत स्थापित सोलर होम लाइट संयंत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही, मेसर्स के.आर.सी. कंस्ट्रक्शन द्वारा स्थापित 9 मीटर क्षमता का सोलर ड्यूल पम्प संयंत्र भी देखा। गांववासियों ने सी.ई.ओ. से आग्रह किया कि गर्मी के दिनों में नलकूप में पानी कम हो जाता है। सी.ई.ओ. ने जिला प्रभारी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय कर नया बोर खनन करने के निर्देश दिए। अंत में श्री राणा ग्राम लखनपुर, पण्डरिया पहुंचे, जहां उन्होंने श्री मोहितलाल के घर में सौर सुजला योजना (फेस-8) के तहत स्थापित सोलर पम्प का निरीक्षण किया।  इस दौरान सी.ई.ओ. क्रेडा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए और सौर ऊर्जा प्रणालियों की कार्यशीलता सुनिश्चित की जाए

असल बात,कवर्धा