कवर्धा,असल बात कवर्धा,सुशासन दिवस के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा “सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल“ अ...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा,सुशासन दिवस के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा “सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल“ अभियान के अंतर्गत जनादेश परब मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले भर में स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
शासकीय हाई स्कूल, देवसरा में शाला ग्राम सदनवार फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक व्यक्तित्वों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में नीला सदन की संजना टेकाम ने छत्तीसगढ़ महतारी की वेशभूषा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लाल सदन के पिंकेश जायसवाल ने डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की वेशभूषा में दूसरा स्थान हासिल किया। छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और प्रस्तुति से दर्शकों को भारतीय इतिहास और संस्कृति की समृद्ध झलक दिखाई।
मढ़मढ़ा हायर सेकंडरी स्कूल में मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी कलात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत, सुशासन के प्रतीक और सामाजिक संदेशों को दर्शाया गया। वहीं, मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों के अनूठे संगम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इन कार्यक्रमों ने न केवल शासन की नीतियों और उपलब्धियों को रेखांकित किया, बल्कि छात्रों और नागरिकों को प्रशासनिक प्रयासों के प्रति जागरूक करते हुए सुशासन के महत्व को रेखांकित किया। प्रतिभागियों की मेहनत से यह आयोजन जिले में यादगार बन गया।
असल बात,न्यूज