Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


परिवार की आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक रही कृषक उन्नति योजना

असल बात न्युज  परिवार की आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक रही कृषक उन्नति योजना दुर्ग, कृषक उन्नति योजना से अन्नदाताओं का जीवन संवरने लगा...

Also Read

असल बात न्युज 

परिवार की आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहायक रही कृषक उन्नति योजना


दुर्ग, कृषक उन्नति योजना से अन्नदाताओं का जीवन संवरने लगा है। दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के ग्राम बिरोदा निवासी कृषक डामन साहू सरकार की कृषक उन्नति योजना के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में कामयाबी हासिल किये हैं। कृषक डामन साहू के परिवार में 5 सदस्य है और वह विगत 20 वर्षों से सामान्य खेती बाड़ी का कार्य करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के मैदानी अमले के माध्यम से शासन की महात्वाकांक्षी कृषक उन्नति योजना की जानकारी मिली। साथ ही कृषि विभाग के मार्गदर्शन में उन्होंने धान की उन्नत एवं वैज्ञानिक तकनीक से खेती करना शुरू किया। साथ ही कृषि विभाग की ओर से उन्नत बीज आदि प्राप्त कर पैदावारी में बढ़ोत्तरी की। सरकार द्वारा घोषित प्रति क्विंटल 3100 रूपए समर्थन मूल्य ने भी कृषक डामन को इस ओर आकर्षित किया। कृषक साहू बताते है कि 2.10 हेक्टेयर कृषि रकबा में इस खरीफ सीजन में लगभग 92 क्विंटल धान की पैदावार हुई है। सरकार द्वारा जारी किए गए टोकन तुहर हाथ मोबाईल ऐप्लिकेशन के माध्यम से मुझे धान बिक्री के लिए तुरंत टोकन प्राप्त हो गया और धान बिक्री के तीन दिन की भीतर ही राशि 2,92,950 रूपए का भुगतान प्राप्त हुआ। इस राशि से मुझे खेती-बाड़ी के कार्यों में आर्थिक मदद के साथ-साथ पारिवारिक कार्यों और जीवन शैली बदलाव में मदद मिली है। इससे मुझे रबी फसल हेतु उन्नत बीज, खाद एवं दवाई की व्यवस्था करने में सहुलियत हुई है। कृषक डामन साहू ने कृषकों के हित में लाई गई सरकार की इस योजना से प्रभावित होकर सपरिवार प्रदेश के मुखिया श्री विष्णुदेव साय के प्रति को धन्यवाद ज्ञापित किया है।