Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जनादेश परब: वृद्धाश्रम में खेलकूद आयोजन से बुजुर्गों में दिखा उत्साह

कवर्धा,असल बात छत्तीसगढ़ सरकार के विष्णु के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनादेश परब के तहत कबीरधाम जिले के समाज कल्या...

Also Read

कवर्धा,असल बात



छत्तीसगढ़ सरकार के विष्णु के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनादेश परब के तहत कबीरधाम जिले के समाज कल्याण विभाग ने कवर्धा स्थित वृद्धाश्रम में एक अनूठे खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को सक्रियता और खुशियों से भरपूर पलों का अनुभव कराना था।

इस विशेष आयोजन में वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल गतिविधियों जैसे चेयर रेस, अंताक्षरी, गेंद फेंक, और स्मृति आधारित खेलों का आयोजन किया गया। बुजुर्गों ने इन खेलों में न केवल अपनी प्रतिभा दिखाई, बल्कि उत्साह और उमंग से आयोजन को जीवंत बना दिया।


कार्यक्रम के दौरान कुछ बुजुर्गों ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि इतने वर्षों बाद उन्होंने इस तरह के आयोजन में भाग लिया है, जिससे उन्हें नई ऊर्जा और खुशी का अनुभव हुआ। एक बुजुर्ग ने कहा कि यह हमारे जीवन का एक विशेष दिन है। हमने अपने बचपन के दिनों की यादों को फिर से जी लिया।


आयोजन ने बिखेरी खुशियों की रोशनी


समाज कल्याण विभाग उप संचालक श्रीमती अभिलाषा पंड्या  ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को मानसिक और शारीरिक सक्रियता के साथ-साथ सामाजिक जुड़ाव का अनुभव कराना है। अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बुजुर्गों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

वृद्धाश्रम के कर्मचारियों और आयोजन टीम ने बुजुर्गों की सहायता करते हुए उनके साथ समय बिताया। इस आयोजन ने वहां के वातावरण को एक आनंदमय माहौल में बदल दिया, जहां हर चेहरा मुस्कुराता हुआ नजर आया।

असल बात,न्यूज