Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चिरायु योजना से कबीरधाम जिले में 55 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, 28 बच्चों को हृदय ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया, मुख्यमंत्री साय और उपमुख्यमंत्री शर्मा के प्रति बच्चो के माता-पिता ने निःशुल्क उपचार के लिए आभार जताया

 कवर्धा,असल बात कवर्धा, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय निर्देश पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए चिरायु योजना के तहत एक बड़...

Also Read

 कवर्धा,असल बात



कवर्धा, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय निर्देश पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए चिरायु योजना के तहत एक बड़ा कदम उठाया गया। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज जिला अस्पताल में आयोजित विशेष शिविर में 55 संभावित हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें से 28 बच्चों को हृदय ऑपरेशन के लिए चिन्हांकित किया गया है।

यह स्वास्थ्य शिविर जिला चिकित्सालय कवर्धा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के अंतर्गत आयोजित हुआ। श्री वेंकटेश सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर की विशेषज्ञ टीम, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. निशांत चंदेल के नेतृत्व में, ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। बच्चों की इको-कार्डियोग्राफी जांच कर उनकी बीमारी की पहचान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल राज ने बताया कि कबीरधाम जिले में चिरायु योजना के तहत अब तक 455 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को चिन्हांकित कर, चयनित अस्पतालों में निःशुल्क उपचार के लिए भेजा जा रहा है।


शिविर में अधिकारियों और टीम का योगदान


इस शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज, सिविल सर्जन डॉ. केशव ध्रुव, डॉ. सलिल मिश्रा (शिशु रोग विशेषज्ञ), जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी, डॉ. मुकुंद राव (आरएमएनसीएचए), श्री अरुण कुमार (हॉस्पिटल कंसल्टेंट), श्री हर्षवर्धन चंदेल (डाटा मैनेजर, आईडीएसपी), और जिले की चिरायु टीम के साथ श्री वेंकटेश सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के प्रति अभिभावकों का आभार

शिविर में आए अभिभावकों ने मुख्यमंत्री श्री साय, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और प्रयासों से बच्चों को जीवनदान मिल रहा है।