दुर्ग,असल बात 4.12.2024 श्री इंद्रजीत सिंह छोटू जी के नेतृत्व में समस्त यूनियन के प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन *डी...
दुर्ग,असल बात
4.12.2024 श्री इंद्रजीत सिंह छोटू जी के नेतृत्व में समस्त यूनियन के प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन *डी रविशंकर* जी नवा रायपुर में भेट कर फिटनेस सेंटर में आ रही परेशानियों पर ध्यान केंद्रित कराया गया और ट्रांसपोर्ट की परेशानियों को साझा किया गया अतिरिक्त परिवहन आयुक्त(डी रविशंकर )के सलाह पर आज दिनांक 6.12.24 को आरटीओ फिटनेस सेंटर काचांदूर में RTO निरक्षक श्री (विकाश शर्मा) के साथ सयुक्त निरीक्षण किया गया और समस्त संगठन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे एवम उसके उपरांत फिटनेस सेंटर मैं वरिष्ठ आरटीओ निरीक्षक के साथ सयुक्त बैठक की गई और फिटनेस में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन निरीक्षक(विकास शर्मा )के द्वारा दिया गया इसके उपरांत सभी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी से भेट कर आ रही समस्याओ से अवगत करेंगे I
मुख्य रूप से मौजूद भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष श्री इंदरजीत सिंह छोटू जी, छत्तीसगढ़ बलकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मलकीत सिंह लल्लू जी, छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष श्री प्रभु नाथ भैठा जी, दुर्ग ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष गुरदीप सिंह जी मौजूद थे एवम सेकड़ो की संख्या में ट्रांसपोटर एवं पदाधिकारी उपस्तिथि रहे