Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जल जीवन मिशन के तहत मोतीमपुर समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण

असल बात न्युज  जल जीवन मिशन के तहत मोतीमपुर समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण दुर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य...

Also Read

असल बात न्युज 

जल जीवन मिशन के तहत मोतीमपुर समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण




दुर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दुर्ग मंडल के अधीक्षण अभियंता संजीव ब्रिजपुरिया ने जल जीवन मिशन के तहत मोतीमपुर समूह जल प्रदाय योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने योजना के कार्यों का जायजा लिया और एजेंसी को कार्य को तेजी से करते हुए तकनीकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ब्रिजपुरिया ने कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों को नल कनेक्शन प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलकर काम करना होगा। मोतीमपुर समूह जल प्रदाय योजना से क्षेत्र के कई गांवों को लाभ मिलेगा। इस योजना के पूरा होने से ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा और उनकी जीवनशैली में सुधार आएगा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता उत्कर्ष उमेश पांडेय, सहायक अभियंता प्रकाश सिंह ठाकुर, उपभियंता कल्पना पोया और टीपीआई एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।