Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


परिषद के माध्यम से होगी विभागीय गतिविधियों का संचालन, स्वरूपानंद महाविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की पहल

  भिलाई. असल बात news.  स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में वाणिज्य एवं प्रबंधन परिषद का गठन पी.एस. शर्मा विभागाध्य...

Also Read

 




भिलाई.

असल बात news. 

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में वाणिज्य एवं प्रबंधन परिषद का गठन पी.एस. शर्मा विभागाध्यक्ष कॉमर्स पीजी कल्याण कॉलेज के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला की अध्यक्षता  में संपन्न हुआ। इस अवसर पर “ उपलब्धियां की नींव: तनाव प्रबंधन” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यकम के प्रारंभ में डॉ. शर्मिला सामल, ने अतिथियों का स्वागत एवं परिचय दिया।

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डॉ. शर्मिला सामल, विभागाध्यक्ष वाणिज्य ने बताया परिषद का गठन विद्यार्थियों को समूह में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करना है। परिषद के सदस्य एवं विभागीय गतिविधियों का संचालन करेंगे व शिक्षक उन्हे मार्गदर्शन देंगे इससे विद्यार्थियों में आत्मानुशासन की भावना विकसित होगी।

नवगठित पदाधिकारियों को नाम, पदनाम का बैच लगाया गया। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने नवगठित परिषद के सदस्यों को पद की शपथ दिलाई व कहा अपनी प्रतिभाओं को तराशे आत्मविश्वास से काम करें, डरें नहीं अगर आत्मविश्वास नहीं है तो आपकी सारी डिग्रियां व्यर्थ है। 

डॉ. पी. एस. शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कई छात्र तनाव के कारण टॉपर बनने के बाद भी आत्महत्या कर रहे हैं, इसलिए हमें पढ़ाई में ज्यादा तनाव नहीं देना चाहिए हम सिर्फ 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि करके तनाव को दूर कर सकते हैं जब हम किसी चीज के लिए भावुक  होते हैं तो हमें उन भावनाओं को ईंधन के रूप में उपयोग करना चाहिए और अधिक मजबूत बनना चाहिए। हमें हमेशा अपने माता-पिता की बात सुननी चाहिए क्योंकि वे कभी नहीं चाहते कि हम हारें वे चाहते हैं कि हम सफल हों| आज जो क्लब बने है उसके माध्यम से आप अपने आईडिया को लोगो तक पहुँचाइये, आगे बढ़े व अपने जीवन में रंग भरे। उन्होंने किताबी कीड़ा न बनने की सलाह देते हुए कहा पुस्तक के ज्ञान को व्यवहारिक जीवन से जोड़े। विद्यार्थी नियमित कक्षाओं में रहे इससे सहपाठियों के साथ सहयोग बढ़ता है मिलकर काम करने की भावना विकसित होती है इससे तनाव कम होता है एवं मानव मूल्यों का विकास होता है। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा व मोनिषा शर्मा ने नवगठित छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी एवं समूह में अनुशासन बनाये रखते हुए कार्य करने के लिये प्रेरित किया।                   

नवगठित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है- वाणिज्य परिषद् - अध्यक्ष- पल्लवी ठाकुर एमकॉम प्रथम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष- वेदिका लाड बीकॉम तृतीय वर्ष, सचिव -आशीष कुमार सिंह बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, संयुक्त सचिव - मोनल साहू बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, कोषाध्यक्ष - मो.नवाज खान बीकॉम तृतीय वर्ष। एकेडमिक क्लब  आयुषी बीकॉम तृतीय वर्ष, नंदिनी कर बीकॉम द्वितीय वर्ष, आदित्य पांडे बीकॉम प्रथम वर्ष| कल्चरल और क्रिएटिविटिव क्लब - पायल वर्मा बीकॉम तृतीय वर्ष, अंश उईके बीकॉम द्वितीय वर्ष, भूमिका जैन बीकॉम प्रथम वर्ष, चयन ठाकुर बीकॉम प्रथम वर्ष। इंटरप्रेरणशीप क्लब - साहिल काटझोरी बीकॉम तृतीय वर्ष,  लाक्क्षी हेद्यु बीकॉम तृतीय वर्ष, जिया खंडेलवाल बीकॉम द्वितीय वर्ष, चाहत सिंह परिहार बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, डॉली चंद्राकर बीकॉम प्रथम सेमेस्टर को शामिल किया गया।

प्रबंधन परिषद - अध्यक्ष- नैल्सी जैन, बीबीए पंचम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष- शेफाली राजपूत, बीबीए पंचम सेमेस्टर, सचिव - अनुष्का सैमुअल, बीबीए तृतीय सेमेस्टर, संयुक्त सचिव- शेख अनस, बीबीए प्रथम सेमेस्टर, खजाना- शशांक यादव, बीबीए पंचम सेमेस्टर। एकेडमिक क्लब - रुचिका देशकर बीबीए पंचम सेमेस्टर, शिवांगी साहू बीबीए तृतीय सेमेस्टर, मोहन नाग बीबीए प्रथम सेमेस्टर, हिमांशी सिंह परिहार बीबीए प्रथम सेमेस्टर| कल्चरल और क्रिएटिविटिव क्लब- साक्षी जैन बीबीए पंचम सेमेस्टर, अनुकृति मेहता बीबीए तृतीय सेमेस्टर, कल्पना दिल्लीवार बीबीए प्रथम सेमेस्टर। इंटरप्रेरणशीप क्लब - गुरलीन कौर बीबीए पंचम सेमेस्टर, मयंक यादव बीबीए तृतीय सेमेस्टर, अविश गुप्ता बीबीए प्रथम सेमेस्टर को शामिल किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. वाणिज्य श्रुति कनौजिया, स.प्रा. वाणिज्य रश्मि बनाज, स.प्रा. वाणिज्य विजय मिश्रा ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन स.प्रा. वाणिज्य अमरजीत व धन्यवाद ज्ञापन स.प्रा. वाणिज्य विजय मिश्रा ने दिया।