Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ग्रीन चौक को जल्द शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा -शहर के ग्रीन चौक में लगेगी महापुरुषों की प्रतिमा,महापौर ने किया कमिश्नर के साथ प्रतिमा निर्माण स्थल का निरीक्षण, महापुरुषो की प्रतिमाएं सम्मान का प्रतीक है,शहर के चौराहों पर लगी प्रतिमा हमको उनके कार्यो व बलिदानों को याद कराती है:महापौर श्री बाकलीवाल

दुर्ग,असल बात दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने कमिश्नर सुमित अग्रवाल,एमआईसी सदस्य संजय कोहले,मनदीप सिंह...

Also Read

दुर्ग,असल बात




दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने कमिश्नर सुमित अग्रवाल,एमआईसी सदस्य संजय कोहले,मनदीप सिंह भाटिया,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,भवन अधिकारी गिरीश दिवान के साथ ग्रीन चौक में महापुरुषों की प्रतिमा निर्माण  स्थापना स्थल का निरीक्षण कर निगम अधिकारियों को तत्काल कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।स्टेशन रोड ग्रीन चौक के बीचों बीच चौराहे पर सरदार उत्तम सिंह,सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और  सुभाष चंद बोस की प्रतिमा जल्द स्थापित होगी।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कमिश्नर सुमित अग्रवाल के संग प्रतिमा निर्माण स्थापना स्थल ग्रीन चौक का निरीक्षण कर निगम अधिकारियों को तत्काल कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर भवन अधिकारी गिरीश दीवान,मनीष पारख , पूर्व पार्षद अल्ताफ अहमद,गौरव उमरे,अजय रात्रे सहित  अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।मेघ गंगा ग्रुप के द्वारा लीफेक्सर अविष एडुक मनीष पारख द्वारा किया गया व गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा द्वारा मांग की गई थी।

हम "मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी" पहल के तहत नवीनतम विकास को साझा करने के लिए उत्साहित हैं! शहीद चौक  जिसे पहले ग्रीन चौक के नाम से जाना जाता था.  चल रहे निर्माण का उद्देश्य हमारे क्रांतिकारी नायकों और दूरदर्शी नेताओं को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने हमारे देश को आकार दिया है।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि प्रतिमाएं सम्मान का प्रतीक है,शहर के चौराहों पर लगी प्रतिमा हमको उनके कार्यो ओर बलिदानों को याद कराती है। इस महत्वपूर्ण कदम से शहर की सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा मिलेगी।उन्होंने शहर क्षेत्र अंतर्गत महापुरुषों के प्रतिमाओं का रख रखाव पर विशेष ध्यान देने की बात कही।शहीद चौक को अपने शहर में गौरव और स्मरण का प्रतीक बनाएं।मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी पहल हमारे अतीत का सम्मान करते हुए बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है