असल बात न्युज जिला बल पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है, 500 उम्मीदवारों को प्रथम चरण परीक्षण में बुलाया गया था जिसमें 257 उप...
असल बात न्युज
जिला बल पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रकिया शुरू हो गई है, 500 उम्मीदवारों को प्रथम चरण परीक्षण में बुलाया गया था जिसमें 257 उपस्थित हुए
प्रमाणपत्रों की जाँच उपरांत शारीरिक नापजोख किया गया। परीक्षण में सही पाये गए अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षण में शामिल हुए जिसमें 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊँची कूद शामिल है। भर्ती समिति के अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला एसपी दुर्ग भर्ती स्थल प्रथम वाहिनी मैदान में अधीनस्थ स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। और लोगों से अपील किए कि किसी भी प्रकार के बहकावे या झांसे में न आवें भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है।