Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


निर्वाचक नामावली तैयार करने दावा आपत्तियों हेतु संशोधित सूचना जारी

  कोंडागांव . असल बात news.   नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 हेतु नगरपालिका क्षेत्र एवं नगरपंचायत क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचक नामावली में नाम ...

Also Read

 



कोंडागांव .

असल बात news.  

नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 हेतु नगरपालिका क्षेत्र एवं नगरपंचायत क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने अथवा कटवाने 13 नवंबर से दावा- आपत्तियों की जा सकती है. इसकी अंतिम तारीख 19 नवंबर तक है.

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 हेतु नगरपालिका क्षेत्र एवं नगरपंचायत क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा आपत्ति लेने का कार्य 13 नवम्बर 2024 से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा। नगरपालिका क्षेत्र हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा०) व तहसीलदार, नगरपंचायत क्षेत्र केशकाल और फरसगांव हेतु अनुविभागीय अधिकारी केशकाल, फरसगांव एवं तहसीलदार केशकाल  व फरसगांव को दावा-आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। 

नाम जुड़वाने हेतु प्रस्तुत दावा में संबंधित वार्ड के अंतर्गत दावाकर्ता का नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली में 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर सभी पात्र व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाना है। प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने, विलोपित एवं संशोधन करने हेतु 13 नवम्बर 2024 से 19 नवम्बर 2024 तक कार्यालयीन दिवस पर समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 5.00 बजे तक एवं अंतिम दिवस  20 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 03.00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण कर निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 11 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।