कवर्धा,असल बात उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जन आंकाक्षाओं की मांग और कबीरधाम जिले के समग्र विकास के लिए 68 लाख 50 हजार रूपए के विभिन्न निर्म...
कवर्धा,असल बात
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जन आंकाक्षाओं की मांग और कबीरधाम जिले के समग्र विकास के लिए 68 लाख 50 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यो की घोषणा की।
कवर्धा,। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और वहां के लोगों से मुलाकात कर सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्राम गदहाभाठा, बारदुली, बारदी, गोरखपुर, जिन्दा, दुबहा और मिरमिट्टी का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं, मांगें और शिकायतें सुनीं। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने जन आंकाक्षाओं की मांग और कबीरधाम जिले के समग्र विकास के लिए 68 लाख 50 हजार रूपए के विभिन्न निर्माण कार्यो की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर गांव को विकास की मुख्यधारा में लाया जाए। आपके सहयोग से हम इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। ग्रामीण विकास के लिए विष्णुदेव साय की सरकार प्रतिबद्ध है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामवासियों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यो के लिए लाखों रूपए की सौगात दी। उन्होंने गांव के विकास के लिए ग्राम गदहाभाठा में किचन शेड निर्माण के लिए 01 लाख 50 हजार रूपए, बाउड्रीबाल निर्माण कार्य के लिए 02 लाख रूपए, सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रूपए, शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार रूपए, मुरमीकरण के लिए 02 लाख रूपए, ग्राम बरदुली में मुक्तिधाम शेड निर्माण के लिए 03 लाख रूपए, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, शौचालय निर्माण के लिए 03.50 लाख रूपए, ग्राम बारदी में समाजिक मंगल भवन के लिए 10 लाख रूपए, शौचालय निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए, स्कूल में आहता निर्माण के लिए 04 लाख रूपए, ग्राम गोरखपुर में सीसी रोड़ के लिए 05 लाख रूपए, मंच निर्माण के लिए 02 लाख रूपए, गर्राझोरी पुलिया के लिए 01 लाख रूपए, सीसीरोड सोसायटी तक के लिए 08 लाख रूपए और पुलिया निर्माण के लिए 01 लाख रूपए की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इसके साथ ही ग्रामीणों की मांग विभिन्न मांग, शिकायत का मौके पर ही समाधान किया। इस अवसर पर इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र साहू, श्री मनीराम साहू, श्री खिलेश्वर साहू सहित जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।
फोटो/1-7
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पीएम आवास योजना का लक्ष्य साझा किया
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने अपने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्यवार विवरण और लक्ष्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य हर गरीब परिवार को एक सुरक्षित पक्का आवास प्रदान करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार आवास उपलब्ध कराने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति इसके लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि आवास निर्माण में कोई भी बाधा न आए। ग्रामीणों ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और इस योजना के तहत मिलने वाले अवसरों के प्रति उत्साह व्यक्त किया प्रधानमंत्री आवास योजना से हर गरीब परिवार को मिल रहा सुरक्षित पक्का आवास-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामवासियों की मांग, समस्या और शिकायतों को सुनकर तत्काल अनेक मांगों को पूरा किया
कवर्धा,असल बात