यह अफ्रीकी हाथी ' शंकर ' है. इसे अफ्रीका से यहां लाया गया है और दिल्ली चिड़ियाघर में रखा गया है. यह पिछले कुछ दिनों से बीमार पड़...
Also Read
यह अफ्रीकी हाथी 'शंकर' है. इसे अफ्रीका से यहां लाया गया है और दिल्ली चिड़ियाघर में रखा गया है. यह पिछले कुछ दिनों से बीमार पड़ गया था , जिससे उसकी देखरेख करने वाले विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई थी .पिछले 48 घन्टे से हाथी शंकर की सेहत, आहार, व्यवहार, पर चिड़ियाघर, टीम वनतारा, जामनगर, गुजरात, की टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के हाथी विशेषज्ञ डॉ एड्रियन व फिलीपींस से आए महावत माइकल पैनी नज़र रखे हुए थे। अब इसका सकारात्मक असर दिखने लगा है। 'शंकर' के व्यवहार में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है। शुक्रवार को 'शंकर' जंजीर से मुक्त क़र दिया गया है और वह अपने बाड़े में खूब चहलकदमी करता नज़र आया है ।
नई दिल्ली.
असल बात न्यूज़.
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने बताया है कि कर के बाड़े को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए पॉवर फेंसिंग, ट्रीटमेंट पेन वॉल एवं रबड़ मैट तैयार करने हेतु आवश्यक मेजरमेंट कार्य पूरा कर लिया गया है।शंकर के लिए डायट प्लान व उसे व्यस्त रखने के लिए अनेक गतिविधियों की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी।"