भिलाई. असल बात news. वैशाली नगर महाविद्यालय में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में विद्या...
भिलाई.
असल बात news.
वैशाली नगर महाविद्यालय में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में विद्यार्थियों को स्वभाव साक्षरता एवं संस्कार स्वच्छता अभियान के लिए जागरुक करते हुए अनेक प्रकार की गतिविधियों की गई।
इसमें चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता रामनगर से तालाब की सफाई गोद ग्राम में महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और स्वच्छता संबंधी निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया । इस 17 दिवसीय कार्यक्रम का आज वैशाली नगर महाविद्यालय में भव्य समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया । इसमें वैशाली नगर के सक्रिय विधायक माननीय रिकेश सेन जी की भौतिक उपस्थिति रही। माननीय विधायक जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक को एवं एन.सी.सी. कैडेट के कार्यों की प्रशंसा की ।दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस में होने वाले परेड में वैशाली नगर महाविद्यालय से प्रथम बार कुमारी काजल निषाद का चयन किया गया है जिसके लिए भी माननीय विधायक महोदय एवं महाविद्यालय की प्राचार्य ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी ।सभी स्वयंसेवकों को अपना शुभ आशीष एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ कैलाश शर्मा सर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती अलका मेश्राम ने बताया कि किस तरह से विद्यार्थियों ने 17 तारीख से लेकर 1 तारीख तक महाविद्यालय परिसर उनके आसपास के स्थान में साफ सफाई किया नुक्कड़ नाटक एवं चित्रकला प्रतियोगिता के द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम करने का संदेश प्रसारित किया । अपने उद्बोधन में माननीय विधायक रिकेश सेन जी ने बताया कि वह वैशाली नगर महाविद्यालय से बहुत पुराने समय से जुड़े हुए हैं और इस महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष भी रहे हैं इसलिए वैशाली नगर महाविद्यालय की ओर उनका अधिक झुकाव है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को अपना आशीष प्रदान किया आरडीसी परेड में चयन होने वाली विद्यार्थी को शुभकामनाएं दी।