कवर्धा,असल बात कवर्धा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर कबीरधाम जिले में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सर्वप्रथम कृषि विज्ञान केन...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर कबीरधाम जिले में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सर्वप्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ लेकर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के रूपरेखा अनुसार जिले में संचालित स्कुल, शासकीय भवनों जैसे ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी एवं हैण्ड पम्पों के आसपास साफ-सफाई कराकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही साथ ग्रामीणो को अस्वच्छता से होने वाली समस्या से अवगत कराया एवं अपने आस पास को स्वच्छ रखने का संदेश दिया तथा रैली के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम के तहत प्राथमिक शाला तालपुर, धमकी, बम्हनी एवं बाजार चारभाठा के विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता ही सेवा आधारित ड्राईंग, पेन्टिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस पखवाडे़ में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा विभिन्न ग्रामों में जाकर स्वच्छता का संदेश दिया। रासायनिक खाद का कम से कम उपयोग कर जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया जिससे मृदा एवं पर्यावरण की स्वस्थ्यता को बनाये रखा जा सके। इसी तारतम्य में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी. पी. त्रिपाठी, विषय वस्तु विशेषज्ञ, उद्यानिकी डॉ. एन. सी. बंजारा एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि अभियांत्रिकी इंजी. टी. एस. सोनवानी ने कबीरधाम जिले के विभिन गांवो में चैपाल लगाकर स्वच्छता संबंधी अभियान चलाया जा रहा है कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जिले के विभिन गांवो में चैपाल लगाकर स्वच्छता संबंधी चलाया जा रहा अभियान
कवर्धा,असल बात