भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में कम्प्यूटर विभाग द्वारा भविष्य में कैरियर की संभावना विष...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में कम्प्यूटर विभाग द्वारा भविष्य में कैरियर की संभावना विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री राहुल गोविंद दूबे इंट्राप्रेन्योर ट्रांसमिशन स्पेशलिस्ट डेल इंटरनेशनल सर्विसेस हैदराबाद उपस्थित हुए।
श्रीमती रूपाली खर्चे विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साईंस ने बताया छात्रों को भविष्य में कैरियर बनाने के लिये दिशा निर्देश प्रदान करना व नवीन तकनीकी ज्ञान से परिचित करना जिससे विद्यार्थी कैरियर की नई ऊंचाईयों को छू सके उन्होने बताया सिर्फ डिग्री हासिल करने से ही नौकरी प्राप्त नहीं होती अगर हम अपना कैरियर बनाना चाहते है तो नवीन तकनीकी को सीखना पड़ेगा उनके साथ समायोजन स्थापित करना होगा तभी हम आगे बढ़ सकते है।
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने समसामयिक विषय पर कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा आज का व्याख्यान भविष्य में आपके कैरियर को दिशा देने में सहायक होगा आप अभी से लक्ष्य निर्धारित करें व उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करें इस प्रकार के व्याख्यान आपको भविष्य के लिये तैयार करने के साथ आपके आत्मविश्वास को बढ़ाते है।
अपने व्याख्यान में श्री दूबे ने तकनीकी कौशल का महत्व बताते हुये कहा जो अपना कैरियर बनाना चाहते है उसे अपना लैंग्डीन प्रोफाइल अपडेट करके रखना चाहिए इससे नौकरी की संभावनाये बढ़ जाती है। सोशल मीडिया प्लेट फार्म को पैसा कमाने व अपने ज्ञान के लिये उपयोग करे न की उसमें अपना समय बरबाद करें। उन्होनें आज के समय में अंग्रेजी जानने पर बल दिया व कहा अगर हम मल्टीनेशनल कंपनी में काम करना चाहते है तो अंग्रेजी जानना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने समय के सदुपयोग करने की बात कही व कहा समय लौटकर नहीं आता। उन्होंने कहा कक्षा में गुरु से हमें जो ज्ञान मिलता है उसमे जो गहराई होती है वह पुस्तकों से या इंटरनेट से प्राप्त नहीं हो सकती। स्कूल-कॉलेज में विद्यार्थियों को लगता है उनके पास बहुत ज्ञान है उसे सब कुछ आता है पर यह भाव लेकर शिक्षक के पास जायेंगे तो आप कुछ नहीं सीख पाएंगे वही व्यक्ति सीख सकता है जो सोचता है मुझे कुछ नहीं आता कड़ी मेहनत करने से अच्छा स्मार्ट वर्क करने की है जिससे बेहतर परिणाम मिले काम छोटा या बड़ा नहीं होता काम सिर्फ काम होता है अतः जो काम मिले उसे लगन से करने की बात कही। उन्होंने एक छोटे से गेम के माध्यम से बताया जो अवसर मिले उसका सदुपयोग करें क्योंकि जीवन में कई बार हमें दूसरा मौका नहीं मिलता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कम्प्यूटर विभाग के प्राध्यापकों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन स.प्रा. श्रीलथा के नायर कम्प्यूटर विभाग ने दिया।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


