Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छोटी छोटी कन्यामाताओं ने किए माता जी का अभिषेक आज लगेगा माता जी को छप्पन भोग

 दुर्ग,असल बात दुर्ग- श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में क्वांर नवरात्र के अवसर पर प्रतिदिन माता जी का अभिषेक एवं कन्याभोज का आयोजन किया जा...

Also Read

 दुर्ग,असल बात



दुर्ग- श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में क्वांर नवरात्र के अवसर पर प्रतिदिन माता जी का अभिषेक एवं कन्याभोज का आयोजन किया जाता है, आज के अभिषेक में छोटी छोटी कन्यामाताओं ने अपने हाथों से किया माता जी का अभिषेक किया.

   समित्ति के सुजल शर्मा सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन अलग अलग यजमानों के द्वारा सपरिवार उपस्थित होकर अभिषेक किया जाता है जिसमें आज सुबह 9 बजे अभिषेक के यजमान इंद्राणी कुलेश्वर साहू (पार्षद) ने माता जी का विभिन्न औषधि, जल, दूध, दही एवं अन्य सामग्री से माता जी का अभिषेक किये, माता जी का अभिषेक पंडित डॉ विक्रांत दुबे डॉ पंडित आकाश दुबे द्वारा कराया जा रहा है मन्दिर के मुख्य पुजारी सुनील पांडेय द्वारा प्रतिदिन दो समय की महाआरती ढोल, लागंडा, ताशा, मंजीरा एवं शंख की धुन से माता जी की आरती करवाई जाती है

    आज प्रातः 9 बजे माता जी के अभिषेक में यजमान इंद्राणी कुलेश्वर साहू के साथ साथ छोटी छोटी कन्यामाताओं ने माता जी का अभिषेक अपने हाथों से किया कन्यामाताओं के द्वारा किया जा रहे माता जी के अभिषेक वके अलौकिक दृश्य को देख उपस्थित जनोँ में भारी उत्साह एवं खुशी देखने को मिली..

आज लगेगा माता जी को छप्पन भोग और होगा हवन 

समित्ति के सोनल सेन ने बताया आज सभी धर्मप्रेमियों के द्वारा माता जी के लिए अपने अपने घरों से शुद्ध छप्पन भोग बनाकर लाया जावेगा, आज दोपहर 1 बज 108 कन्यामाताओं का कन्या भोज के साथ साथ माता जी को छप्पन भोग लगाया जावेगा संध्या 7 बजे माता जी की महाआरती एवं विशेष श्रृंगार किया जावेगा

दुर्ग,असल बात