पंडरिया,कबीरधाम दिनांक 17.10.2024 की रात्रि लगभग 10:00 बजे प्रार्थी एवं ग्रामीणों द्वारा थाना पंडरिया में सूचना दर्ज कराई गई कि उनके ग्राम क...
पंडरिया,कबीरधाम
दिनांक 17.10.2024 की रात्रि लगभग 10:00 बजे प्रार्थी एवं ग्रामीणों द्वारा थाना पंडरिया में सूचना दर्ज कराई गई कि उनके ग्राम के शासकीय स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीन नाबालिग बालिकाओं को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाया गया है। सूचना प्राप्त होते ही थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 349/24, 350/24, 351/24 धारा 137(2) भान्यास. के तहत मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मेंद्र सिंह छवि (भा पु से) द्वारा द्वारा तत्काल थाना प्रभारी नितिन तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर खोजबीन शुरू की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा आस-पास के क्षेत्रों में जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई। दिनांक 18.10.2024 को सूचना मिली कि थाना लोरमी क्षेत्र में अपहृत बालिकाएं देखी गई हैं। पुलिस टीम तत्काल लोरमी रवाना हुई और वहां की स्थानीय पुलिस की मदद से बालिकाओं को बरामद किया।
बालिकाओं से पूछताछ में यह जानकारी मिली कि वे घूमते हुए लोरमी क्षेत्र में पहुँच गई थीं और साधन न मिलने के कारण ग्राम बांधा में रुकी हुई थीं। सुबह पंडरिया वापस आते समय पुलिस ने उन्हें सुरक्षित बरामद किया। उनके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।
बालिकाओं को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस सफलता में प्रआर. 337 राजेश्वर कोसरिया, आर. 239 ईश्वर चंद्रवंशी, नगर सैनिक 54 अरविंद शुक्ला का प्रमुख योगदान रहा,पंडरिया पुलिस की कार्यवाही, 15 घंटे में थाना पंडरिया पुलिस ने थाना क्षेत्रांतर्गत गांव से गुम हुई तीन नाबालिग बालिकाओं को किया बरामद