कचरा फैलाने वाले नहीं,हमसे,,कचरा उठाने वाले स्वच्छता दूत अधिक सम्माननीय -- सांसद विजय बघेल दुर्ग . असल बात न्यूज़. सांसद विजय बघेल ने ...
कचरा फैलाने वाले नहीं,हमसे,,कचरा उठाने वाले स्वच्छता दूत अधिक सम्माननीय -- सांसद विजय बघेल
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
सांसद विजय बघेल ने आज यहां कहा है कि हमें स्वच्छता दूतों से सीख लेनी चाहिए.हम लापरवाही करते हैं,अपने आसपास कचरा बिखेर देते हैं.ये स्वच्छता दूत,हमारे आसपास मोहल्ले की साफ सफाई कर हमें कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं. इनका हमेशा सम्मान किया जाना चाहिए.सांसद श्री बघेल ने यहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरसी में आयोजित स्वच्छता दूत सम्मान समारोह में बोलते हुए उक्ताषय की बातें कही है. उन्होंने कहा कि पहले स्वच्छता दूतों का सम्मान नहीं होता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से संपूर्ण देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत स्वच्छता दूतों के सम्मान के परंपरा की शुरुआत की है.
इस कार्यक्रम में जीविका स्वास्थ्य समूह बोरसी,युवा शक्ति संगठन बोरसी तथा शाला परिवार उच्चत्तर माध्यमिक शाला बोरसी के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता दूतों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया. सांसद श्री बघेल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महात्मा गांधी जी के छोटे काम से जन सेवा करने के अभियान को आत्मसात किया है. आज स्वच्छता अभियान से पूरे देश के लोग जुड़ गए हैं.एक समय स्वच्छता कर्मियों का सम्मान नहीं किया जाता था आज पूरे देश में स्वच्छता दूतों का सम्मान किया जा रहा है. स्वच्छता दूतों की वजह से ही देश में संक्रामक बीमारियों के फैलाव पर रोक लगा है और संक्रामक बीमारियों से होने वाली मौतों की संख्या में अपेक्षाकृत काफी कमी आई है. स्वच्छता दूतों का सम्मान करने की वजह से हमारा सम्मान बढ़ रहा है
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एच के गंगोई ने स्वागत भाषण दिया.इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की कुछ मांगे भी सांसद विजय बघेल के समझ रखी. सांसद श्री बघेल ने अपने उपभोधन में क्षेत्रीय विधायक से चर्चा कर इन मांगों को प्राथमिकता पूर्वक पूरा करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगना चाहिए. इस दिशा में पहले काम किया जाएगा.
इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती प्रेमलता साहू, स्कूल समिति अध्यक्ष श्रीमती निशा साहू,मंडल अध्यक्ष सुनील साहू,विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती संगीता चौधरी, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर जया साहू, अध्यक्ष श्रीमती दिलेश्वरी साहू, सचिव दमयंती साहू, टीचर नरोत्तम साहू नूतन वर्मा श्रीमती कल्पना तिवारी श्रीमती नूतन चंद्राकर, केएल साहू,आर के चंद्राकर,सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता स्वच्छता दीदी और स्कूल के छात्र-छात्र उपस्थित थे.