कवर्धा,असल बात कवर्धा, नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज सुबह शहर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ठाकुर पार...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज सुबह शहर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ठाकुर पारा, दर्री पारा, नवीन बाजार, काली मंदिर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कवर्धा नगर पालिका के वार्डों में साफ-सफाई पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शहर के अनेक स्थानों पर कचरे के ढेर देखकर नराजगी जाहिर की और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कचरे के उचित प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ठाकुर पारा और दर्री के समीप कचरे के ढेर को साफ कराने और स्थल को स्वच्छ रखने निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नाली की नियमित रूप से सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर आसपास के लोगों द्वारा कचरा फेंका जा रहा है, उन स्थानों को चिन्हांकित करते हुए वहां उचित प्रबंधन किया जाए जिससे ऐसी समस्याओं से स्थायी समाधान मिल सकें। उन्होंने नालियों के नियमित सफाई करने के निर्देश दिए ताकि जल का जमाव और गंदगी के समस्या से निपटा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने काली मंदिर के समीप स्वच्छता रखने और पेड़ के चारों तरफ जर्जर चौरा को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेड़ के किनारे दीवाल खड़ी करें और नागरिकों के बैठने के लिए चौरा का निर्माण करें। उन्होंने सुधा वाटिका पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई और पौधे की बराबर कटिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वाटिका में आए नागरिकों से चर्चा की। उन्होंने वाटिका में टूटे हुए झूले को ठीक करने और तलाब के किनारे योगा करने वाले स्थान पर सुरक्षा की दृष्टि से दीवार बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाटिका में मवेशियों के अंदर आने की शिकायत पर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए जिससे मवेशी वाटिका के अंदर प्रवेश ना कर सकें। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, कवर्धा एसडीएम श्री अनुपम टोप्पो, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री रोहित साहू, तहसीलदार श्री उपेन्द्र किंडो सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि, आम नागरिक, गणमान्य नागरिक शामिल हुए नवपदस्थ कलेक्टर गोपाल वर्मा ने शहर में साफ-सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण,कलेक्टर ने कचरे के ढे़र पर जताई नराजगी, उचित प्रबंधन करने के दिए निर्देश
कवर्धा,असल बात