Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में सूक्ष्मजीवविज्ञान छात्र परिषद् का गठन

भिलाई. असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग ने छात्र परिषद् का गठन, अतिथि व्याख्यान का आयोज...

Also Read

भिलाई.

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग ने छात्र परिषद् का गठन, अतिथि व्याख्यान का आयोजन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शमा ए बेग ने बताया कि माइक्रोनबायोलॉजिस्ट सोसायटी, इंडिया का गठन देश-विदेश के सभी सूक्ष्मजीव तथा जैव प्रोद्योगिकी के वैज्ञनिको को आपस में जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है, जिसमें हमारे शिक्षक-शिक्षिकाए जुड़े है। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष- श्रुति वैष्णव एमएससी तृतीय वर्ष, उपाध्यक्ष- वैशाली एमएससी प्रथम सेमेस्टर, सचिव दीपिका बीएससी तृतीय वर्ष, उपसचिव शैलेंद्री तथा कोषाध्यक्ष – शुभांजलि सोनी एमएससी तृतीय वर्ष रहे

डॉ. ए.म. देशमुख, अध्यक्ष माइक्रोषबायोलॉजिस्ट सोसायटी में कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से छात्रो को संबोधित किया उन्होंने विभाग की उनके सहभागिता के लिए सराहना की। छात्रों को सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा सूक्ष्मजीवविज्ञान के क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. भावना पांडे ने सभी छात्रों को माइक्रोलबायोलॉजिस्ट सोसाइटी के उद्देश्यों से अवगत कराया। तथा पूर्ण सहभागिता के लिए प्रेरित किया।

अतिथि वक्ता डॉ. अजय कुमार मल्हार, सहायक प्राध्यापक शासकीय इंदिरा गांधी पी जी महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई ने सुक्ष्‌मजीवविज्ञान में वर्तमान परिदृश्य तथा भविष्य की सभावनाएं विषय पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने छात्रों को सुक्ष्मजीवविज्ञान के क्षेत्र में नवीन आयामों, अवसरों से छात्रों को अवगत कराया तथा उन्हें अलग-अलग संस्थानों से बड़े नेकरीयों के आवेदन तथा शासकीय नौकरियों को पुर्णतः जानकारिया दी। 

डॉ. दीपक शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वरूपानंद महाविद्यालय तथा डॉ मोनिशा शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शंकराचार्य नर्सिंग महाविद्यालय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के भविष्य में लाभदायक सिद्ध होगें। डॉ हंसा शुक्ला, प्राचार्या महाविद्यालय ने छात्रों की सूक्ष्मजीवविज्ञान के क्षेत्र में नये अवसरों को प्राप्त करने तथा अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

रंगोली प्रतियोगिता में स्नातक स्तर के लिए विषय सूक्ष्मजीव की संरचना तथा स्नातकोत्तर स्तर के लिए विषय सूक्ष्मजीवविज्ञान तकनीक के वैज्ञानिक की छवि था। जिसको निर्णायक डॉ भावना पांडे, राज्य समन्वयक, माइक्रोजबायोलॉजिस्ट सोसायटी तथा डॉ. अजय कुमार मन्हार, स.प्रा. शासकीय इंदिरा गांधी पीजी महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई थे।

रंगोली प्रतियोगिता में स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान- अमृता तथा गायत्री बीएससी प्रथम सूक्ष्मजीवविज्ञान, द्वितीय स्थान- दीपिका तथा प्रेरणा बीएससी तृतीय वर्ष, सूक्ष्मजीवविज्ञान, तृतीय स्थान- तन्नू दुर्गा तथा हर्षिता पद्मे  बीएससी प्रथम सूक्ष्मजीवविज्ञान, सांत्वना में गीतांशी तथा काजल, बीएससी द्वितीय वर्ष सूक्ष्मजीवविज्ञान, स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम स्थान- अर्चिता तथा याशिका एमएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान- वैशाली तथा चेतना  एमएससी प्रथम सेमेस्टर सूक्ष्मजीवविज्ञान, तृतीय स्थान– रश्मि तथा श्रद्धा एमएससी तृतीय सेमेस्टर, जैव प्रौद्योगिकी तथा सांत्वना में शुभांजली सोनी तथा शैरी जाम्भुलकर एमएसीसी तृतीय सेमेस्टर सूक्ष्मजीवविज्ञान थे। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापिका उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स.प्रा. योगिता लोखंडे तथा स.प्रा. समीक्षा मिक्षा, सूक्ष्मजीवविज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।