भिलाई. असल बात news. इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में एन सी सी विभाग के द्वारा नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन ...
भिलाई.
असल बात news.
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में एन सी सी विभाग के द्वारा नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन & ABHA कार्ड कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ अल्का मेश्राम के मार्गदर्शन में स्मार्ट रूम में किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एन सी सी प्रभारी सब लेफ्टिनेंट महेश कुमार अलेंद्र ने किया ।
कार्यक्रम में माइक्रो बायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय मनहर ने हेल्थ के बारें में जानकारी देते हुए कहा - ये शारीरिक, मानसिक और सामाजिक होतें हैं इसके बिना आप स्वास्थ नहीं रह सकते हैं ? साथ ही स्वस्थ रहने के लिए खान-पान की सावधानी आवश्यक होती है l
समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ चाँदनी मरकाम ने आयुष्मान कार्ड और ABHA कार्ड के अन्तर को विस्तार से जानकारी साझा की l पश्चात् ABHA कार्ड कैसें बनाये ? इसको पावर प्वाइंट के माध्यम से जानकारी दी l
पश्चात संस्था प्रमुख डॉ अल्का मेश्राम ने जानकारी देते हुए कहा नेशनल डिजिटल हेल्थ एवम ABHA कार्ड स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम है जो लोगों को जागरूकता लाने के लिए यह ABHA card है l जो बिना पेपर के डिजिटल माध्यम से डॉक्टर से इलाज कराने का एक सुविधा है l ABHA कार्ड के माध्यम से डॉक्टर को मरीज़ की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी l इस प्रकार डाक्टर को इलाज करने में आसानी होगी l तो आप सभी निश्चित रूप से ABHA कार्ड बनायें और परिवार को भी बनाने में सहयोग करेंगे इत्यादि जानकारी विस्तार से दी l
अंत में एन सी सी प्रभारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अजय मनहर, डॉ चाँदनी मरकाम, डॉ दिनेश कुमार सोनी, डॉ मीनाक्षी भारद्वाज, श्री रूपेश परमार और एन सी सी कैडेट, छात्र, छात्राओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किए l