Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी हटा दिए गए,लोहारीडीह की घटना के मामले में बड़ी कार्रवाई

लोहारीडीह की घटना: मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिए गए  *घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए गए निर्देश *रेंगाखार थाना ...

Also Read





लोहारीडीह की घटना: मुख्यमंत्री ने कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिए गए 

*घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए गए निर्देश

*रेंगाखार थाना प्रभारी और पूरा स्टॉफ बदला

रायपुर .

असल बात news.  

20 सितंबर 2024.

 लगातार बढ़ते जन आक्रोश के बाद कवर्धा जिले में लोहारीड़ीह मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बदल दिया गया है. पूरी घटना की मजिस्टिकल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को बदलने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं जिसके बाद कार्रवाई की गई है. उल्लेखनीय है कि आज नया रायपुर में मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई है और उसके बाद भी बैठकों का दौर चलता रहा तथा दिनभर यहां गहमा गहमी मची रही. और अब शाम को कवर्धा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक  को बदल दिए जाने की खबर आ रही है. यह भी उल्लेखनीय की इस मामले में विपक्षी राजनीतिक दलों के तेवर भी लगातार आक्रामक होते जा रहे हैं.

 मुख्यमंत्री श्री विष्ण देव साय ने कवर्धा जिले में ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर को श्री शिवप्रसाद साहू की मृत्यु के उपरांत घटित आगजनी में श्री रघुनाथ साहू की मृत्यु की दुर्भाग्यजनक घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने इस घटना के परिप्रेक्ष्य में पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट किए जाने की घटना के चलते रेंगाखार थाने के निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित वहां पदस्थ कुल 23 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया है। 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। कबीरधाम के कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के स्थान पर श्री गोपाल वर्मा को कबीरधाम जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव को हटाकर उनके स्थान पर श्री राजेश कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ आईपीएस श्री विकास कुमार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा दिए गए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम द्वारा अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री निर्भय कुमार साहू को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उन्हें 30 दिवस के भीतर निर्धारित बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव ने कहा कि भविष्य में इस तरह की किसी भी प्रकार की घटना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।