छत्तीसगढ़. असल बात news. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पुलिस एसपी कॉन्फ्रेंस में दुर्ग रेंज पुलिस के कामकाज पर संतोष नहीं व्यक्त ...
छत्तीसगढ़.
असल बात news.
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पुलिस एसपी कॉन्फ्रेंस में दुर्ग रेंज पुलिस के कामकाज पर संतोष नहीं व्यक्त किया है और उसे और अधिक मेहनत करने को कहा है. पुलिस अधीक्षकों की कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं तो निश्चित निश्चित रूप से सबकी नजर इस लगी हुई है कि किस पुलिस रेंज का कैसा परफॉर्मेंस देखा है उसे कैसा बताया जाता है. मुख्यमंत्री श्री साधना दुर्ग पुलिस रेंज में हत्या और डकैती के मामलों को 6 महीने के भीतर तक नहीं सुलझाय जाने पर असंतोष जाहिर किया है. उन्होंने कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह सही नहीं है. वैसे जब मुख्यमंत्री कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं तो सभी की नजर निश्चित रूप से ईश्वर लगी हुई है कि राज्य में कानून और व्यवस्था बनाने के लिए क्या निर्देश दिए जाते हैं? जो चल रहा है जिस तरह का काम का चल रहा है क्या उसपर संतोष जाहिर किया जाता है अथवा इसमें और कसावट लाने के लिए कुछ सख्त निर्देश दिए जाएंगे
मुख्यमंत्री श्री साय ने समीक्षा बैठक में दुर्ग पुलिस रेंज के कामकाज पर कहा है कि.. और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है,हत्या और डकैती के मामले 6 महीने में भी नहीं सुलझ पा रहे हैं, ये सही नही है
कई मामलों में आरोपी फरार है, इस पर जल्दी कार्रवाई होनी चाहिए
किसान सम्मान निधि में धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, ऐसे गड़बड़ी भविष्य में दोबारा नहीं होनी चाहिए
प्रतिबंधात्मक मामलों में देरी न हो और जिला बदर की कार्रवाई केवल कागजों पे ना हो बल्कि वास्तव में हो
नए कानून की जानकारी को बेहतर तरीके से स्वीकार करें और जरूरत के अनुसार ट्रेनिंग कर खुद को अपडेट करते रहें।
*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का रायपुर रेंज पुलिस को निर्देश*
रायपुर प्रदेश की राजधानी है, यहां की पुलिसिंग बेस्ट हो ये बहुत ज़रूरी है
रायपुर में पिछली कुछ घटनाओं से राजधानी की छवि धूमिल हुई है
रायपुर में भूमाफियों द्वारा शासकीय और आम लोगों की जमीन पर कब्जा की बहुत शिकायतें हैं, राजस्व और पुलिस मिल कर इसपर नियंत्रण करें
राजधानी में रात में गश्त बहुत जरूरी है यहां नशीली दवाइयों की बिक्री पर कार्रवाई बहुत जरूरी है , इनके इकोसिस्टम को तोड़िए और अपराध के जड़ में जाइए
नशे के खिलाफ स्कूल कॉलेज में अभियान चलाकर जागरूकता लाने की जरूरत है
रायपुर में पुलिस पेट्रोलिंग बराबर हो और संगठित अपराध पे लगातार कार्रवाई होनी चाहिए
सभी जिलों की पुलिस योजना बनाकर कार्रवाई करें ताकि अपराध और अपराधियों पे लगाम लगे