छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़. राज्य शासन ने विभिन्न विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों की नियुक्तियां की है तो उसमें दुर्ग जिले को भी स्थान मि...
छत्तीसगढ़.
राज्य शासन ने विभिन्न विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों की नियुक्तियां की है तो उसमें दुर्ग जिले को भी स्थान मिला है. जिले के दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसकी आशंका शुरू से थी कि दुर्ग जिले से किसी को मंत्री नहीं मनाया जाएगा, तो ऐसे में यह उम्मीद की जा रही थी कि इस जिले से भी किसी को किसी न किसी निगम मंडल अथवा आयोग में पद जरूर दिया जाएगा. तो यहां से विधायक ललित चंद्राकर को जिम्मेदारी मिल गई है. उन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्र के लोगों में भारी खुशियां दिख रही है.
राज्य शासन के द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री ललित चन्द्राकर विधायक - विधानसभा क्षेत्र दुर्ग (ग्रामीण) छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए है।श्रीमती गोमती साय, विधायक -विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव को सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
श्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक, विधानसभा क्षेत्र आरंग को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सुश्री लता उसेण्डी विधायक -विधानसभा क्षेत्र कोण्डागांव को बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्री प्रणव कुमार मरपच्ची, विधायक- विधानसभा क्षेत्र मरवाही को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है।