भानुप्रतापपुर - ग्राम जेपरा नवयुवक समिति एवं समस्त ग्रामवासीयों द्वारा प्रथम बार दो दिवसीय (डे - नाईट)कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 2...
भानुप्रतापपुर - ग्राम जेपरा नवयुवक समिति एवं समस्त ग्रामवासीयों द्वारा प्रथम बार दो दिवसीय (डे - नाईट)कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21/09/2024 से 22/09/2024 दिन शनिवार रविवार तक जिसमे आपके टीम को सादर आमंत्रित है l
नवयुवक समिति के अध्यक्ष - रविंद्र कड़ियाम ने बताया कि जो भी खिलाडी इस खेल मे भाग लेना चाहता है वह खिलाडी एवं उनके टीम 21/09/2024 दिन शनिवार को रात्रि 12 बजे तक ही अपनी एंट्री कर इस खेल मे भाग ले सकता है l
अन्यथा जो प्रतिभागी दिये गए समय के अनुसार अगर नहीं आ पायेगा तो उस टीम को इस राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता मे जगह नहीं दिया जायेगा, और सभी खिलाड़ियों को मेट मे खेलाया जायेगा l
साथ ही इस कार्यक्रम के समापन मे मुख्य अथिति - श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ज़ी( विधायक विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर )होंगी , अध्यक्षता -श्रीमती बृजबत्ती धुर्वे (अध्यक्ष - जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर )रहेगी l विशिष्ट अथिति के रूप मे श्री हेमन्त ध्रुव ज़ी ( अध्यक्ष - जिला पंचायत कांकेर ), श्री सुनाराम तेता ज़ी ( उपाध्यक्ष - जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर ), श्री सुनील बबला पाढ़ी (अध्यक्ष - नगर पंचायत भानुप्रतापपुर ),और विशेष अथिति के रूप मे श्री वीरेंद्र ठाकुर ( ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रतापपुर ), श्री शोपसिंह आचला ( ब्लॉक -अध्यक्ष दुर्गुकोंदल ), श्री तुषार सिंग ठाकुर (प्रदेश महासचिव छ. ग.), श्री पंकज वाधवानी ( प्रदेश सचिव छ. ग.), श्री मनीष टेम्पा योगी ज़ी ( पार्षद भानुप्रतापपुर ), श्री गोपाल राठी ज़ी, श्रीमती झामिता बाई नम्मू राम कोरेटी ( सरपंच ) रहेंगे l
इस कार्क्रम के संरक्षक होंगे - बजनाथ नरेटी, शंकुर दुग्गा, लच्छन नरटी, ज़ी l
सदस्यागण - राकेश उसेंडी, नरेंद्र कड़ियाम, विक्की कड़ियाम,पत्तिराम कुमेटी, अनिल नरेटी संदीप नेताम, पूरेन्द्र, मुनिया मरकाम,कड़ियाम , नरपत नरेटी,हेमन्त नरेटी,नीरा कड़ियाम, रितेश्वरी नरेटी, बीरेंद्र कोमल, विक्रम, निक्कीता,ललिता, अरुणा, वन्दना, रविंद्र, पंकज, प्रदीप, गीता, मिश्रीलाल, जैन, अमन,रुपेश, आशीष..... रहेंगे l