भिलाई. असल बात news. राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वे स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विशेष आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्...
भिलाई.
असल बात news.
राष्ट्रीय सेवा योजना के 55 वे स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विशेष आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम के आशीष उद्बोधन के साथ उनके मार्गदर्शन में आयोजन का विधिवत शुभारंभ हुआ.
इस अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नृत्य, गायन एवम नुक्कड़ नाटक के मन मोहक प्रस्तुति दिया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण डॉ कैलाश शर्मा, डॉ मीनाक्षी भारद्वाज, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश कुमार ठाकुर, डा श्रीमती चांदनी मरकाम, एवम महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण, राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयसेवक, एवम अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन साक्षी गुप्ता एनएसएस स्वयसेविका ने किया एवम कायक्रम के समापन में डॉ भूमिराज पटेल के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।