कवर्धा,असल बात कवर्धा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा “मिशन परिवार विकास“ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के बोड़ला विकासखंड में पुरूष...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा “मिशन परिवार विकास“ कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के बोड़ला विकासखंड में पुरूष नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। पुरुष नसबंदी कार्यक्रम का आयोजन जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के उद्देश्य से किया जा रहा है। शिविर में सफलता पूर्वक 10 पुरूषां का पुरूष नसबंदी आपरेशन किया गया।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज के मार्गदर्शन में डॉ. सतीश चन्द्रवंशी सर्जन के द्वारा सफलता पूर्वक 10 पुरूषों का पुरूष नसबंदी आपरेशन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिवारों को जागरूक करना और जनसंख्या वृद्धि की दर को नियंत्रित करने के लिए नसबंदी जैसी स्थायी विधियों को प्रोत्साहित करना है।
खण्ड़ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक चन्द्रवंशी ने बताया कि शासन द्वारा मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत कबीरधाम जिले को चिन्हित किया गया है। जिसके अंतर्गत पुरूष नसबंदी करने पर हितग्राही को 3000 रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया जाता है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी कार्यक्रम में पुरुषों को नसबंदी कराने के लाभों और इस प्रक्रिया की सरलता के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक पुरुष इसमें भाग लेकर परिवार नियोजन में योगदान कर सकें
असल बात