Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हत्या के प्रयास के मामले में पांच आरोपी,फरार महिला आरोपी भी आई गिरफ्त में

    रायपुर. असल बात न्यूज़.   आपसी विवाद के चलते एक युवक की हत्या की कोशिश करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण म...

Also Read

 

 रायपुर.

असल बात न्यूज़.  

आपसी विवाद के चलते एक युवक की हत्या की कोशिश करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रकरण में एक महिला आरोपी फरार हो गई थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

 प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकरण में प्रार्थी सुल्ताना बेगम मैं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिनांक के दिन रात्रि करीबन 10.15 बजे इसकी ननंद का लड़का जुनैद और अयान घर के बाहर रोड पर खड़े थे उसी समय शाहरुख वहां पर आया और किसी बात को लेकर जुनैद के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा जिसे देखकर इसका लड़का आसिफ लड़ाई को छुड़वाया, तो दोनों लड़के गाली गलौच करते हुए वहां से चले गए कुछ देर बाद शाहरुख अपनी मौसी पद्मिनी उर्फ़ गुलशन बेगम साथी बाबू, वाहिद, हीरा, शोएब, अशफाक शानू एवं गोलू एक राय होकर तलवार चाकू डंडा प्लास्टिक का बेत लेकर आए और आसिफ कहां है बोलकर मां बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली गुफ्तार करते हुए हत्या करने की नियत से आसिफ को हाथ मुक्का डंडा चाकू और तलवार से मारपीट करने लगे जिससे उसके बाएं हाथ के कोहनी, कलाई और दाहिने हाथ व सिर में गंभीर चोट आई जिसे तुरंत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसके थोड़ी देर बाद आरोपीगन वापस आकर घर के बाहर खड़े एक्टिवा बुलेट कूलर को तोड़फोड़ किए की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया। प्रकरण में धारा- 147, 148, 149, 294, 323, 506, 307, 427, 457 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

विवेचना के दौरान मोहम्मद वाहिद, गोलू , हीरा, मोहम्मद आमिर, साहिल, मोहम्मद अशफाक, शेख अरबाज एवं दो विधि से संघर्ष बालकों को गिरफ्तार का न्यायिक विमान पर भेज भेज कर अभियोग पत्र न्यायालय पेश किया गया था। 

एक आरोपिया पद्मिनी उर्फ गुलशन बेगम घटना के बाद से फरार चल रही थी जिसे मुखबीर सूचना के आधार पर आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड  पर भेजा गया है।