असल बात न्यूज आज दिनांक को सड़क दुर्घटना के दौरान घायलो की मदद करने वाले गुडसेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को सम्मानित किया गया पुलिस अधीक्षक दुर्...
असल बात न्यूज
आज दिनांक को सड़क दुर्घटना के दौरान घायलो की मदद करने वाले गुडसेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को सम्मानित किया गया
पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गुडसेमेरिटनों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया
पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके नेक कार्य के लिए सभी को शुभकामनाएं दी गई साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलो की मदद करने अपील की गई
पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग में पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा सडक दुर्घटना मे घायलो के मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गुड सेमेरिटन नवीन बोरकर, केशव साहू, अर्पण जैन, मनीष जैन, शंभूनाथ, राजदीप, अनंत कुमार, संजय सिंह, हरि पाण्डेय, हेमराज वर्मा ये वे 10 नाम है जो अलग अलग थाना क्षेत्र के अलग अलग सडक दुर्घटनाओं घायलो के गोल्डन आवर समय में उनकी जान बचाने के लिए उन्हें प्रत्यक्ष रूप से बचाने का नेक कार्य किया गया है इस नेक कार्य के लिए यातायात पुलिस की अनुशंसा पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा इन्हे आज सम्मानित किया गया और समाज के अन्य नागरिको के लिए यह संदेश दिया गया है कि सडक दुर्घटना के दौरान घायल की मदद करने पर पुलिस उन्हें परेशान नहीं करती बल्कि उनका सम्मान करती है ताकि यह नेक कार्य सभी करे ताकि समय पर किसी की जान बच सके।
उक्त सम्मान समारोह के दौरान सुश्री ऋचा मिश्रा, अति. पुलिस अधीक्षक, (यातायात), श्री सतीष ठाकुर, श्री सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) एवं यातायात के कर्मचारीगण उपस्थित रहें