सियान, घर,परिवार,समाज सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण, उनके रहने से एक दबाव बना रहता है, सुनापन नहीं महसूस होता - सांसद विजय बघेल भिलाई . असल...
सियान, घर,परिवार,समाज सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण, उनके रहने से एक दबाव बना रहता है, सुनापन नहीं महसूस होता - सांसद विजय बघेल
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
यहां सांसद विजय बघेल ने आज कहा है कि हमारे सियान, हमारे घर,परिवार,समाज सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है.उनके रहने से हम सब पर एक अप्रत्यक्ष दबाव बना रहता है. वही सियानों की सक्रियता से सूनापन नहीं महसूस होता है. उन्होंने यहां खुर्सीपार में सियान सदन,के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए ये बातें कही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में घर-परिवार में कई बदलाव आ गए हैं. पति पत्नी साथ में रहते हैं तब भी खालीपन महसूस होता है,ऐसे में सियान सदन का महत्व काफी बढ़ गया है.
इस अवसर पर सियान जनों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ. सांसद श्री बघेल ने सियानजनों के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि यहां जो सियानजन उपस्थित है सभी ने अपने जीवन में कहीं ना कहीं बड़ी सेवाएं दी हैं तब इस पड़ाव पर पहुंचे हैं. सभी को इस पड़ाव तक पहुंचना है. यह वह समय होता है जब संगी-साथी की जरूरत होती है. अब हमारा सामाजिक परिवेश काफी बदल गया है. बच्चों को भी काम नौकरी धंधे के सिलसिले में बाहर रहना पड़ता है. कई लोग तोविदेश तक में जाकर बस जाते हैं. उन्होंने कहा कि सियान सदन, काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं और इनमें सुविधाओं का लगातार विस्तार होना चाहिए. इस दौरान उपस्थित जनों की ओर से श्याम सदन के लिए भवन की मांग की गई तो उन्होंने इसका जल्दी से जल्दी प्रयास करने का आश्वासन दिया है.
कार्यक्रम में मंच पर पार्षद विनोद सिंह, खिलावन साहू, बाबूलाल साहू अर्चना फूले, हेमंत साहू रविंद्र सिंह,लीला देवी निषाद शिवकुमार सुरेंद्र कुमार सोनभरे, प्रिया वंदे गजानन साहू शालिग्राम डाहरे, कल्याण साहब गजानन साहू इत्यादि उपस्थित थे.