दुर्ग,असल बात श्री द्वारकाधीश के अवतार भगवान श्री बाबा रामदेव जी की शहर के गंजपारा में एकमात्र मंदिर है जिसका 50 वर्ष पूर्ण हो गया है इस पल...
दुर्ग,असल बात
श्री द्वारकाधीश के अवतार भगवान श्री बाबा रामदेव जी की शहर के गंजपारा में एकमात्र मंदिर है जिसका 50 वर्ष पूर्ण हो गया है इस पल को यादगार एवं ऐतिहासिक पल बनाने हेतु श्री बाबा रामदेव मंदिर समिति एवं सकल समाज द्वारा दिनाँक 4 से 15 सितंबर तक स्वर्ण जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किये गए
स्वर्ण जयंती महोत्सव में दुर्ग में पहली बार श्री बाबा रामदेव जी की संगीतमय एवं सम्पूर्ण कथा जीवंत झांकी के साथ करवाई जा रही है, जिसमें कथावाचक वृंदावन से आये प्रसिद्ध कथावाचक श्याम देव शास्त्री जी है जिनके द्वारा प्रतिदिन बाबा रामदेव जी के सभी चमत्कार, बाल पन, विवाह समाधि की कथा सुनाई गयी, कथा के अंतिम दिवस शास्त्री जी ने बाबा रामदेव जी की समाधि एवं समाधि के पश्चात भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने की सभी प्रसंगों की कथा सुनाई..
भादो माह की दशम के अवसर पर श्री रामदेव मंदिर समिति द्वारा प्रातः 8 बजे श्री राधाकृष्ण मन्दिर पुलगांव दुर्ग से ध्वज यात्रा निकाली गई जिसमें लगभग 400 से अधिक महिला पुरुष नाचते गाते बाबा की ध्वजा लेकर बाबा रामदेव मंदिर पहुँचे, ततपश्चात बाबा रामदेव जी की मूर्ति का अभिषेक किया गया, अभिषेक में मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित वीरेंद्र महाराज जी साजा वालो ने पूरे विधि विधान से बाबा का अभिषेक करवाया पूजन होने के बाद बाबा का विशेष एवं आकर्षित श्रृंगार किया गया एवं बाबा को 56 भोग प्रसादी चढ़ाई गयी,
आज बाबा के विशेष दिन भादो की दशम होने के कारण मंदिर परिसर में पूरे प्रदेश के धर्मप्रेमियों का आना जाना रहा, स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर आज मन्दिर परिसर में विशेष रूप से बाबा रामदेव जी के 17वे वंशज श्री हनुमानसिंह तंवर जी राजस्थान उपस्थित रहे, जिनके मिलने एवं दर्शन लाभ लेने आज पूरे प्रदेश के रामदेव बाबा के भक्त उपस्थित रहे
*दिनाँक 14 सितंबर को शोभायात्रा*
श्री बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा दुर्ग के स्वर्ण जयंती महोत्सव के अवसर पर शहर में दिनाँक 14 सितंबर को शाम 6 बजे मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकलेगी शोभायात्रा में बाजा धुमाल बेंड पार्टी राउत नाचा घोड़ा ऊट बग्गी रथ के साथ हजारों महिला पुरुष युवा शामिल होंगे
शोभायात्रा को लेकर अलग अलग समाज समाजिक संगठन व्यपारिक संघ मंदिर समिति एवं अन्य धर्मप्रेमियों द्वारा स्वागत की भव्य तैयारी की गयी है, सभी के द्वारा शोभायात्रा मार्ग के बहुत से स्थानों में स्वागत पुष्प वर्षा की जावेगी..
शोभायात्रा मार्ग श्री बाबा रामदेव मन्दिर से प्रारंभ होकर जी ई रोड, गंजपारा शनिचरी बाजार गांधी चौक जैन गली तमेरपारा लुचकि तालाब गुजराती धर्मशाला फरिस्ता कम्प्लेक्स इंदिरा मार्केट पुराना बस स्टैंड भाजपा कार्यालय शनिचरी बाजार सत्तीचौरा से रामदेव मंदिर में विश्राम होगा..
आज के अयोजन में प्रतिमा चंद्राकर राजेश यादव सभापति आर एन वर्मा रत्नाकर राव सुरेश मूंधड़ा नारायण जी राठी मनोज राठी मंजू वोरा भूपेंद्र सेन उमेश चितलांगिया सुरेश केजरीवाल पवन चंद्राकर शकुन देवी दुबे मन्नू लाल यादव महेंद्र सेकसरिया संजू घाटे राजकुमार नारायणी वीरेंद्र भारद्वाज अजित वैध काशीराम कोसरे दीपक साहू ज्ञानदास बंजारे कमल देवांगन गुड्डू यादव मनीष साहू श्रद्धा सोनी मनदीप भाटिया साहू समाज के अध्यक्ष नँदलाल साहू जितेंद्र साहू सिख समाज से अरविंदर खुराना सुखदेव सिंग प्रीतपाल जतिंदर सिंह हरदीप गुरदीप सिंगारा जी नरेश चांडक राहुल राठी गजेंद्र चांडक संतोष चांडक आयुष टावरी राजेश गांधी रूपेश झंवर एवं सकल समाज के सैकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित थे
असल बात न्यूज