असल बात न्यूज 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अभियान अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए ए...
असल बात न्यूज
17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024
अभियान अंतर्गत निर्धारित गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत सचिवों को स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई गतिवधियों के 3 मुख्य स्तंभ स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता जिसमें स्वच्छता लक्षित इकाई शामिल है एवं सफाई-मित्र सुरक्षा शिविर के बारे में अवगत कराया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु समुदायों की भागीदारी हेतु एडवोकेसी एवं जागरूकता हेतु निम्न गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक ग्राम में किया जायेगा। जिसमें ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ वृक्षारोपण अभियान का आयोजन, शैक्षणिक सामुहिक प्रदर्शन जैसे- समुदायों को सोर्स सेग्रीगेशन, रिसाईक्लिंग तकनीक और खाद बनाने के लिए इंटरैक्टिव सत्र और प्रदर्शनी का आयोजन, स्वच्छ फूड स्ट्रीट - ग्रामीण क्षेत्रों में फूड जोन की सफाई, कचरा संग्रहण एवं उचित प्रबंधन, स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट - क्षेत्रीय पारम्परिक कला एवं संस्कृति के माध्यम से स्वच्छता के संदेश का प्रचार करना, गणेश पंडालों में स्वच्छता ही सेवा संदेश एवं स्व्ळव् का फ्लैक्स लगाया जाना, जीरो वेस्ट इवेन्ट, वेस्ट टू आर्ट- कचरे को आर्ट के माध्यम से सुसज्जित करना एवं सेल्फी पाईंट का निर्माण करना, एन.जी.ओ एवं स्व-सहायता समूहों का मोबिलाइजेशन - एन.जी.ओ. स्व-सहायता समूहों एवं सामाजिक संगठनों को अभियान की गतिविधियों में शामिल किया जाना, स्वच्छता आउटरिच अभियान- गारबेज ट्रायसायकल के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन रैली का आयोजन, स्वच्छता रैलियां, स्वच्छता संवाद, मानव श्रृंखला, विशेष ग्राम सभा, स्वच्छता चौपाल का आयोजन कर स्थानीय समुदायों को शामिल कर अभियान की व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। स्वच्छता दौड़, साईकिल रैली और मैराथन - अभियान में व्यापक सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता दौड़, साईकिल रैली और मैराथन आयोजन करना। स्वच्छ घर,स्वच्छ वार्ड,स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता- ग्राम पंचायतों को अपने घरों, वार्डों, ग्राम पंचायत के भीतर स्वच्छता का मूल्यांकन करते हुए गांव में स्वच्छता के सर्वश्रेष्ठ आचरणों को अपनाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करना इत्यादि गतिविधियां शामिल है। साथ ही घर, वार्ड, गांव में संपूर्ण स्वच्छता, सर्वश्रेष्ठ अपशिष्ट संग्रहण एवं प्रबंधन, सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक भागीदारी, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले घर,वार्ड,ग्राम पंचायतों को सम्मानित करना, स्कुल के बच्चों को अभियान में शामिल करना- शालाओं में स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, कविता लेखन प्रतियोगिता तथा क्वीज एवं जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन करना, वाल पेंटिंग्स एवं सौंदर्यीकरण - पार्क, उद्यान एवं ज्यादा आवागमन वाले स्थलों पर स्वच्छता की वाल पेंटिंग एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना, स्वच्छता शपथ - कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता शपथ का आयोजन, मुख्य स्थानों पर सेल्फी पाईंट का निर्माण - स्वच्छता आधारित सेल्फी पाईंट का निर्माण सी.टी.यू. मुख्य स्थलों पर किया जाना है, जिससे समुदाय अभियान से जुड़े, विशेष ग्राम सभा - स्वच्छता से संबंधित क्षेत्रीय,स्थानीय मुद्दे पर चर्चा एवं गतिविधियों के आयोजन हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन करना, मानव श्रंखला - स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने मानव श्रंखला का निर्माण करना, स्वच्छता संवाद - ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वच्छाग्रहियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर स्वच्छता संदेश का प्रसार करना, कला जत्था - स्वच्छता पर कला जत्था एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्वच्छता सरंचनाओं का सौंदर्यीकरण एवं ब्रांडिंग - स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित संरचनाओं की सफाई एवं ब्रांडिंग करना जैसे आयोजन भी सम्मिलित है।
संपूर्ण स्वच्छता गतिविधि अंतर्गत स्वच्छता लक्षित इकाई, ग्रामीण जल निकायों, सड़कों, रेलवे स्टेशनों, कूड़े के ढेर, नालों आदि की सफाई अभियान के अंतर्गत की जानी है। इसके अलावा ऐसे स्थान जहां गंदगी एवं कचरा जमा हो (ब्लैक स्पॉट), स्वच्छता लक्षित इकाइयों की पहचान करना एवं श्रमदान के माध्यम से उसकी सफाई करना। प्रत्येक गाँव को सौंदर्यीकरण, वृक्षरोपण, समुदायों द्वारा कचरे से कला की स्थापना के साथ उक्त स्थानों को बदला जा सकता है। स्वच्छता लक्षित इकाइयां का इस प्रकार ट्रांसफार्म करना है कि दूबारा उक्त स्थान पर कचरा जमा न हो। इसके अलावा सफाईमित्र सुरक्षा शिविर अंतर्गत स्वच्छाग्रही, सफाई मित्रों के स्वास्थ्य, उपचार और केन्द्र, राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के साथ जुड़ाव के लिए सिंगल विंडो स्वास्थ्य और कल्याण शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
ग्राम पंचायतों में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। क्लिनलिनेस टारगेट युनिट का चिन्हांकन एवं स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर जिओ टैगिंग किया जायेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान का जनप्रतिनिधियों के प्रतिभाग से शुभारंभ और स्वच्छता ही सेवा का प्रतीक चिन्ह के साथ फ्लैक्स तैयार कर प्रचार-प्रसार किया जायेगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच, पंच व सचिव के साथ स्वच्छता संवाद, जन जागरूकता गतिविधियाँ, गारबेज ट्रायसायकल के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन रैली का आयोजन, ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर - स्वास्थ्य शिविर, सुरक्षा किट व डिग्नीटी कार्ड का वितरण, कल्याणकारी योजना से जोड़ने हेतु सिंगल विंडो शिविर का आयोजन, सीटीयू की श्रमदान से सफाई एवं जियो टैगिंग, नेहरू यूवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस, एनजीओ, सीएसआर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके साथ विभिन्न गतिविधियाँ जैसे स्वच्छ फूड फेस्ट का आयोजन - जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के फूड जोन में सफाई अभियान का आयोजन, कल्चरल फेस्ट का आयोजन - संस्कृति विभाग के समन्वय से ब्लॉक स्तर, क्लस्टर स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर कल्चरल फेस्ट का आयोजन, वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन, जनप्रतिनिधियों एवं सेलिब्रिटी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा पर अपील (छोटे बाईट लेना एवं सोशल मीडिया पर प्रचारित करना), जिला द्वारा निर्धारित अन्य प्रचार गतिविधियों अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन - स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को सम्मानित करना, ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्राम की घोषणा एवं ट्रांसफार्म्ड सी.टी.यू. साईट पर सेलिब्रेशन का आयोजन किया जाना है।