कवर्धा कवर्धा, स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाएं जा रहे हर घर तिरंगा के तहत जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारि...
कवर्धा
कवर्धा, स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाएं जा रहे हर घर तिरंगा के तहत जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तिरंगा शपथ दिलाया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने तिरंगा फहराने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करने तथा भारत के विकास और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ सभी कर्मचारियों को दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत समग्र शिक्षा एवं पंचायत शाखा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण करते हुए भारत मां को याद कर जय हिंद एवं वंदेमातरम के नारे लगाएं। उल्लेखनीय है कि पूरे जिले में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत में आज किया गया