रायपुर. असल बात news. उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साय ने कहा है कि नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा पूरे प्रदेश में लगा...
रायपुर.
असल बात news.
उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साय ने कहा है कि नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा पूरे प्रदेश में लगाया गया जन समस्या निवारण शिविर काफी सार्थक रहा.इसमें लोगों की समस्याओं का वही निराकरण किया गया. इसमें कई तरह की समस्याएं आई. हम लोग ऐसे शिविर से काफी लाभान्वित हो रहे हैं
मंत्री श्री साव ने आज रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों और नगरीय निकायों को विकास कार्यों के लिए दी जा रही राशि की जानकारी दी। उन्होंने राज्य के सभी नगरीय निकायों में विगत 27 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में मिले आवेदनों और उनके निराकरण के बारे में भी बताया।