Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था की ली समीक्षा बैठक, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने एवं पेट्रोलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, गंभीर अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध सहित पुराने लंबित प्रकरणों के निराकरण के दिए निर्देश

दुर्ग         पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग ने मंगलवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष, सेक्टर 6, भिलाई के सभागार में जिला दुर्ग क...

Also Read

दुर्ग 


       पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग ने मंगलवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष, सेक्टर 6, भिलाई के सभागार में जिला दुर्ग के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला सहित सभी राजपत्रित अधिकारी एवम थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। बैठक का प्रमुख उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की तैयारी एवम  सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना था तथा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर वीर शहीदों के सम्मान में शहीद परिवार के लिए उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। 


           बैठक के दौरान, श्री गर्ग ने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई, ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। सुरक्षा व्यवस्था के तहत संभावित खतरों की पहचान और उनकी रोकथाम के लिए रणनीतियों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके अतिरिक्त, सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने  एवं पैट्रिलिंग बढाने के निर्देश भी दिए। 


           3 घंटे से अधिक चली इस बैठक में अपराधों की रोकथाम हेतु गंभीर अपराध, हत्या, हत्या का प्रयास, और अन्य जघन्य अपराधों के निराकरण, लंबित चालान, मर्ग प्रकरणों, और शिकायतों के निराकरण के लिए कार्ययोजना बनाने तथा अनसुलझे मामलों, और संपत्ति संबंधी अपराधों में टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करने पर भी जोर दिया गया। 


             इस अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पदमश्री तंवर, प्रशिक्षु (आईपीएस) सीएसपी श्री चिराग जैन, सीएसपी श्री हरीश पाटिल, एसडीओपी श्री संजय पुंढीर, डीएसपी श्री पनिकराम कुजूर, एसडीओपी श्री आशीष बंछोर, डीएसपी श्री सतीश ठाकुर, डीएसपी श्री सदानंद विध्यराज, डीएसपी श्री चंद्र प्रकाश तिवारी, डीएसपी श्री अलेक्जेंडर किरो सहित दुर्ग जिले के समस्त थाना प्रभारीगण, कार्यालयीन अधिकारी सहित पुलिस पी.आर.ओ उपस्थित रहे