Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश के लिए जितनी यातनाएं भोगी, जितना कष्ट उठाया है, उसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता= सांसद विजय बघेल

  भिलाई.  असल बात न्यूज़.    सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश में आज हम स्वतंत्र हैं.अपनी मनमर्जी से कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन हमें यह स्वतंत्र...

Also Read







 भिलाई.

 असल बात न्यूज़.   

सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश में आज हम स्वतंत्र हैं.अपनी मनमर्जी से कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन हमें यह स्वतंत्रता,इतनी आसानी से नहीं मिली है. हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने देश को आजाद करने के लिए तरह-तरह की यह यातनाएं भोगी है. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को इस तरह के कष्ट दिए जाते थे,जिसके हम कल्पना भी नहीं कर सकते. उनके इस बलिदान की कोई भरपाई नहीं कर सकता.उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता पाने के लिए जो कठिनाइयां  उठाई गई है, जो कष्ट सहा गया है, उसे हम समझ नहीं सकेंगे तो हमारा जीवन व्यर्थ है.

 सांसद श्री बघेल ने यहां सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 भिलाई में भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए उक्ताशय की बातें कही है. देश को स्वतंत्र कराने के लिए काफी कठिनाइयों झेलनी पड़ी है. और उसके बाद जब पाकिस्तान बन गया तो वहां मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हुई. रेल के डिब्बो में भर- भर लाशें आई,वह आंखों को नम कर देने वाला दृश्य कभी भुलाया नहीं जा सकता. कितने बच्चे अपने माता-पिता से बिछड़ गए. कितने लोगों के वीभत्स से तरीके से हत्याऐं कर दी गई.कितने लोगों ने भूख के कारण दम  तोड़ दिया. हमारी न जाने कितनी माताओ -बहनों के साथ बर्बरतापूर्वक अत्याचार किया गया. भारत देश ने वह सब बुरे दिन भी देखे हैं.

 उन्होंने कहा कि देश की इन विपत्तियों को हमेशा याद रखना चाहिए. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्हीं की वजह से आज हम स्वतंत्र होकर सांस ले रहे हैं. इस वास्तविकता को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए. कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता की विधिवत पूजा की गई और दीप प्रज्जवलित किया गया. सांसद श्री बघेल ने इस दौरान स्कूल में लगाए गए  भारत विभाजन विभीषिका के पोस्टर्स तथा चित्रों का अवलोकन भी किया. उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम भले छोटा हो सकता है, लेकिन इसकी भावनाएं बहुत बड़ी है इसकी प्रासंगिकता काफी महान है. कई स्कूलों में अच्छी शिक्षा मिल रही हैं लेकिन सरस्वती शिशु मंदिर हमें अच्छे संस्कार,देश प्रेम की भावना और सनातन की सेवा भी सिखाता है.

 कार्यक्रम में सर्वश्री महेश वर्मा, योगेंद्र सिंह,बृजेंद्र सिंह,अमित मिश्रा स्वीटी कौशिक,अशोक त्रिपाठी, तुलसी साहू गजानन बंछोड़, प्रिंसिपल संगीता पवार, प्रमिला दुबे, स्नेहा शुक्ला, मनीष सिंह,रोहन सिंह, राहुल परिहार, रामूउपकार तिवारी, के रूद्र मूर्ति बालराजू, पंकज वर्मा,सूर्यकांत पांडे, रोहित साहू, प्रहलाद सिंह, शीतल सिंह ज्योति सोनी,मोहिनिस कॉले, संगीता खेड़कर, सागरिका प्रधान, मीरा सिंह, गायत्री राय, खुशबू एकका नीलम कोसरे  इत्यादि उपस्थित थे .