असल बात न्यूज शालाओं को युक्तियुक्तकरण किये जाने हेतु जिला/खण्ड स्तरीय समिति की हुई बैठक कलेक्टर सुश्री चौधरी ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया क...
असल बात न्यूज
शालाओं को युक्तियुक्तकरण किये जाने हेतु जिला/खण्ड स्तरीय समिति की हुई बैठक
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं समय-सीमा में पूरा करने के दिये निर्देश
दुर्ग, जिले में संचालित शालाओं को युक्तियुक्तकरण किए जाने के संबंध में कलेक्टर श्री सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला/खण्ड स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीएम श्री अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जनपद सीईओ एवं सभी बीईओ, बीआरसी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि शालाओं के युक्तियुक्तकरण में राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों का पूर्णतः पालन होना चाहिए। युक्तियुक्त करण हेतु जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित समय सीमा में निर्विवाद रूप से पूरी होनी चाहिए। इस हेतु विभागीय अधिकारी पूरी सावधानी से बिना किसी गलती के संभावना के युक्तियुक्तकरण हेतु शाला एवं शिक्षकों की सूची तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रक्रिया को पूरा कराने हेतु जिले के सभी ब्लॉक में निर्धारित क्राइटेरिया का पालन होना चाहिए। खण्ड स्तरीय समिति के काम करने का तरीके में किसी भी दशा में भिन्नता नहीं होनी चाहिए। किसी भी ब्लॉक से प्रक्रिया के संबंध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कोई भी ऐसा काम नहीं होना चाहिए जिससे शिक्षकों को आपत्ति हो। सभी बीईओ शासन के जारी गाइड लाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि यह ध्यान रखा जाए कि प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने खण्ड स्तरीय समिति में शामिल एसडीएम एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान शिक्षा विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान करने निर्देशित किया है।