दुर्ग दुर्ग। औद्योगिक नगर उत्तर के रहवासियो को सुगम सड़क मिलेगा। कच्चा सड़क और जगह जगह गड्ढे होने से नागरिक परेशान थे जिसे संज्ञान लेते हुए वि...
दुर्ग
दुर्ग। औद्योगिक नगर उत्तर के रहवासियो को सुगम सड़क मिलेगा। कच्चा सड़क और जगह जगह गड्ढे होने से नागरिक परेशान थे जिसे संज्ञान लेते हुए विधायक गजेंद्र यादव की पहल से बोगदा पुल से आरोग्यम हॉस्पिटल तक 500 मीटर लंबी सड़क को डामरीकरण करने आज भूमिपूजन किये। भूमिपूजन पश्चात डामरीकरण करने निर्माण कार्य को तत्काल शुरू भी कराया गया।
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 17 औद्योगिक नगर उत्तर में धमधा नाका बोगदा पुल से आरोग्यम हॉस्पिटल तक सड़क काफ़ी ख़राब हो गईं है, हॉस्पिटल की वजह लोगो का आना जाना लगा रहता है। सड़क पर जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। क्षेत्र के नागरिकों व हॉस्पिटल में ईलाज के लिए आने वाले मरीज के वाहन तथा एम्बुलेंस को आने में समस्या हो रही थी जिसे देखते हुए सड़क बनाने राशि स्वीकृति कराये और आज महापौर धीरज बाकलीवाल एवं वार्ड
पार्षद देवनारायण चंद्राकर,
भास्कर तिवारी, डॉ दारुका, घनश्याम साहू, छबि साहू एवं वार्ड के नागरिकों की उपस्थिति में धमधा नाका बोगदा से आरोग्यम हॉस्पिटल तक 500 मीटर लंबा व 5 मीटर चौड़ी सड़क का डामरीकरण करने भूमिपूजन किया गया। इस दौरान उपस्थित वार्ड के नागरिकों ने विधायक एवं महापौर का आभार व्यक्त किये शीघ्र ही सड़क बन जाने के बाद हॉस्पिटल जाने मरीजों व औद्योगिक नगर के जनता को आने जाने में सहूलियत होगी