रायपुर भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर जिला ईकाई छत्तीसगढ़ के द्वारा रायपुर शहर में स्थित बौद्ध विहारों, समाजिक भवनों में संघन वृक्षारोपण अभियान ...
रायपुर
भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर जिला ईकाई छत्तीसगढ़ के द्वारा रायपुर शहर में स्थित बौद्ध विहारों, समाजिक भवनों में संघन वृक्षारोपण अभियान का प्रारंभ आज दिनांक 11/08/24 रविवार से किया गया।
भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहल पर वर्षावास पर बुध्द विहार डबल्यू. आर. एस. कालौनी, भानपुरी विजय नगर एवं रामेश्वर नगर स्थित बुध्द विहारों में 100 से ज्यादा गुलमोहर, शीशम, जाम, सीताफल, आवला, पपिता एवं अन्य पेड़ों का रोपण किया गया
वृक्षारोपण अभियान जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके, जिला महासचिव विजय गजघाटे, एवं कोषाध्यक्ष जी एस मेश्राम के नेतृत्व में किया गया है । वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी हितेश गायकवाड़, विजय चौहान, भावेश परमार के प्रयासों से एवं बुध्द विहार समिति की अनुमति से इस अभियान की शुरुआत की गई ।
इस अवसर पर मदन मेश्राम, मकरंद घोडेस्वार, दिलिप टेम्भुर्णे, सुरेन्द्र गोंडाने, विनायक वरघट, सुधाकर गेडाम, राष्ट्रपाल वान्द्रे ईत्यादि ने अपुर्व सहयोग दिया ।
डबल्यू आर एस कालोनी, रामेश्वर नगर, भानपुरी विजय नगर बुध्द विहार समिति के सदस्यों एवं महिला समितियों के सदस्यों ने इस वृक्षारोपण श्रमदान कर सहयोग प्रदान किया। समितियों के पदाधिकारियों ने लगाये गये वृक्षों की सुरक्षा करने का वादा किया ।
भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा रायपुर एवं आसपास स्थित समाजिक स्थलों में भी वृक्षारोपण किया जाना है। जिला इकाई द्वारा हरियाली हेतु एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है । आगामी दिनो अन्य स्थानों पर भी वृक्षारोपण किया जाना है।
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में महाबोधि समाज कल्याण संघ भनपुरी और रमा बाई महिला मण्डल विजय नगर रायपुर से सुभाष वैद्य, अनिल नागवंशी, चन्द्रशेखर भौतिक, इन्द्रसेन गणवीर, पुरूषोत्तम सहारे,अरुण धनकेर, देवेन्द्र वासनिक,नरेन्द्र वासनिक, जितेन्द्र रामटेके, विरेन्द्रा बोरकर, संगीता गजभिये,वंदना सहारे, वंदना बोरकर, ममता वैद्य, मंजूषा वैद्य, भाग्यश्री वासनिक, जयश्री वासनिक, सुनीता भौतिक, सुशीला गणवीर, संघमित्रा बंसोड़, दीपक मंडीये श्रीराम मेश्राम, निखिल बोरकर, शुभम गड़पायले और समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थिति थे
मो, 9425516521