कवर्धा कवर्धा, । उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही...
कवर्धा
कवर्धा, । उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा द्वारा लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्रों के विकास कार्य किए जा रहे है।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा विकासखंड के ग्राम छिरहा के पास हाई वोल्टेज तार के विद्युत पोल क्षतिग्रस्त और गिरने की शिकायत मिलने पर तत्काल संज्ञान में लेकर विद्युत विभाग को निर्देशित किया। विद्युत विभाग ने भी तत्काल कार्रवाही करते हुए पोल में सुधार कार्य कर उसे दुरूस्थ कर दिया है। जिससे अब पोल के कारण किसी भी प्रकार से जनहानि होने की संभावना बहुत कम हो गयी है। क्षेत्रवासियों ने इस पहल के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया है