Manu Bhaker News: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर कड़ी मेहनत के बाद अब कुछ महीनों का ब्रेक लेना चाह रही हैं। मीडिया ...
Manu Bhaker News: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर कड़ी मेहनत के बाद अब कुछ महीनों का ब्रेक लेना चाह रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ओलंपिक के बाद मनु भाकर 3 महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसकी पुष्टि उनके कोच जसपाल राणा ने की है। कोच राणा ने बताया, मुझे नहीं पता कि वह अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलेंगी या नहीं, क्योंकि वह तीन महीने का ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत की, यह सामान्य ब्रेक है।
बता दें कि दिल्ली में शूटिंग वर्ल्ड कप 13 से 18 अक्टूबर तक होने वाला है। ब्रेक के कारण वो इस प्रतियोगिता में भाग लेगीं या नहीं इस पर सवाल उठने लगे हैं। उनके कोच राणा के अनुसार स्टार निशानेबाज का अगला लक्ष्य 2026 में होने वाले एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतना है। इसके अलावा, वह कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी मेहनत करेंगी।
पेरिस ओलपिंक में निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रचा है। उन्होंने एयर पिस्टल और मिक्स्ड टीम इवेंट में कास्य पदक जीता है। वो पहली इंडियन प्लेयर हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीते हैं।