Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


डीएलसीसी व डीएलआरसी की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न डीसीसीसी व डीसीआरसी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक

असल बात न्यूज  डीएलसीसी व डीएलआरसी की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न डीसीसीसी व डीसीआरसी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक दुर्ग कलेक्टरसुश्री ऋचा प्रका...

Also Read

असल बात न्यूज 

डीएलसीसी व डीएलआरसी की तिमाही समीक्षा बैठक संपन्न

डीसीसीसी व डीसीआरसी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक



दुर्ग कलेक्टरसुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डीएलसीसी व डीएलआरसी की तिमाही समीक्षा बैठक हुई। बैठक में समस्त शासकीय योजनाओं की रूपरेखा 31 मार्च 2024 के लक्ष्य को प्राप्त करने, किसान क्रेडिट कार्ड (पशु पालन एवं मछली पालन) के प्रकरणों के प्रस्तुतीकरण एवं अनुमोदन, वित्तीय सेवाएं, विभाग की जनसुरक्षा योजनाओं की प्रगति एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अभियान की वर्तमान में चर्चा की गई। स्थिति, किसान क्रेडिट कार्ड, आधार सीडिंग, वर्ष 2023-24 हेतु एनआरएलएम द्वारा उपलब्ध लक्ष्य एवं प्रगति, अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना की प्रगति की जानकारी ली गई। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कहा कि प्राइलिटी सेक्टर में केवल कृषि ही नहीं, बागवानी, मत्स्य पालन, पशुपालन के मामलों पर विशेष ध्यान दें बैंकर्स। शासकीय योजनाओं से संबंधित ऋण प्रकरणों को प्राथमिकता दें। विभाग प्रकरणों के लिए बैंकों को प्रस्तुत करें। साथ ही बैंकों द्वारा प्रकरण रिजेक्ट के पहलुओं पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बैंकों को सीडी रेसियों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान शासकीय योजना और सामाजिक सुरक्षा योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बैंकर्स को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेन्द्रीय परीक्षा में राज्य में प्रवीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त कर 95 प्रतिशत अंकों के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा सिरसा की छात्रा कुमारी भावना साहू एवं हाई स्कूल परीक्षा में प्रवीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर 97.50 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं की परीक्षा करने वाली छात्रा कुमारी दुर्गारानी वर्मा को बैंकर्स की तरफ से प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और बैडमिंटन रैकेट भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान ग्राम रसमड़ा की श्रीमती रंजिता नायक और गीता बाई साहू को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा से सेटलमेंट के तहत दो लाख रुपये का दावा चेक प्रदान किया गया। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री दिलीप नायक एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।