Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नाला सफाई व्यवस्था का महापौर एवं आयुक्त ने लिया जायजा: बरसात के मद्देनजर कार्य को मिशन मोड़ पर करने निर्देश -बारिश का मौसम शुरू होने से पहले नगर निगम ने कसी कमर

दुर्ग दुर्ग/जून,नगर पालिक निगम क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन द्वारा मानसून को देखते हुए सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। जेसीबी से नालों की स...

Also Read

दुर्ग






दुर्ग/जून,नगर पालिक निगम क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन द्वारा मानसून को देखते हुए सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है। जेसीबी से नालों की सफाई करते हुए कचरा निकालने का कार्य किया जा रहा है,जिससे बरसात के दिनों में नालियों के ओवर फ्लों अथवा जाम आदि की समस्या न रहे। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,वार्ड पार्षद दीपक साहू,स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर,पार्षद प्रकाश जोशी स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,रामलाल भट्ट,परम,धनंजय,शिवाकांत तिवारी स्वास्थ्य अमला के साथ आज प्रातः शहर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 43 मुक्त नगर में चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करने पहुँचे।आने वाले बरसात के मौसम के मद्देनजर इस कार्य को मिशन मोड़ पर करने के निर्देश।निरीक्षण के दौरान महापौर श्री बाकलीवाल एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर को स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि सभी बड़े और छोटे नालों की सफाई की जा रही है, जिससे पानी के साथ बहकर कचरा फैलने की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा मौसम विभाग के मुताबिक अबकी सीजन में अच्छी बारिश की संभावना है। मानसून भी तय सीमा पर आएगा।उन्होंने साफ कहा कि बारिश के पहले गैंग बनाकर शहर के शेष बचे नाला व नालियों की सफाई का कार्य करवाये।उन्होंने ये भी कहा कि जिस नाला का रोजाना होने वाले साफ कार्यो को अपडेट रखा जाये ताकि निरीक्षण में स्पष्टता रहे। महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा नाला सफाई कार्य का निरीक्षण वार्ड क्रमांक 43 मुक्त नगर नाला सहित बल्ला डेयरी क्षेत्र का भी निरीक्षक कर बारिश के पूर्व सभी नालो की सफाई कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश।महापौर व आयुक्त ने क्षेत्र मेें चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण कर कार्य मे गति लाने निर्देश देते हुये कहा कि शहर के सभी नालों की सफाई कार्य बारिश प्रारंभ होने के पूर्व कर लिया जावे ताकि पानी भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।इस समय महापौर ने वार्ड 46 पद्मनाभपुर पहुँचे जहाँ उन्होंने नाली का सफाई कार्य अच्छे से कराये जाने के निर्देश दिये। क्योंकि इन क्षेत्र में पानी भराव की स्थिति निर्मित होती है, जिससे निजात मिल सके।महापौर ने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक सफाई दरोगा व वार्ड सुपर वाइजर अपने अपने वार्डो में प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई कार्य कराना सुनिश्चित करे।