Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में ‘‘भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी’’ स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव एवं विधायकों के ‘मेडिकल बिल के देयकों के भुगतान’’ की समीक्षा बैठक

  रायपुर. असल बात न्यूज़.      विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह  की अध्यक्षता में ‘‘भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी’’ स्मृति चिकित्सा महा...

Also Read


  रायपुर.

असल बात न्यूज़.     

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह  की अध्यक्षता में ‘‘भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी’’ स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव एवं  विधायकों के ‘मेडिकल बिल के देयकों के भुगतान’’ की समीक्षा बैठक हुई.बैठक में उक्त चिकित्सा महाविद्यालय, में रिक्त प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों की शीघ्र पूर्ति हेतु निर्णय लिये गये, जिसके अंतर्गत प्रथम श्रेणी के चिकित्सकीय संवर्ग के पदों के लिए एक विशिष्ट समिति गठित की जायेगी,

बैठक में मान. उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मान. लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मान. पूर्व सांसद, राजनांदगांव श्री अभिषेक सिंह, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, छत्तीसगढ़ शासन श्री मनोज पिंगुआ, सचिव वित विभाग, श्री मुकेश बंसल, विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, श्री चंदन कुमार, संचालक चिकित्सा शिक्षा, डॉ. यू.सी. पैकरा, प्रबंध संचालक, सीजीएमएससी, श्रीमती पदमिनी भोई, कलेक्टर राजनांदगांव, श्री संजय अग्रवाल, डीन, मेडिकल कालेज, राजनांदगांव, डॉ. श्रीमती रेणुका गाहिने, अधीक्षक, मेडिकल कालेज राजनांदगांव, डॉ. प्रदीप बेक एवं विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे । 

समिति  छ.ग. के पड़ोसी राज्यों जैसे महाराष्ट्र, मध्य-प्रदेश, उड़ीसा आदि राज्यों में कार्यरत शासकीय चिकित्सकों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों को शासन द्वारा प्रदत्त वेतन, विभिन्न भत्ते, सुविधाओं, सेवा शर्तों आदि का अध्ययन करके दिनांक 30 जून, 2024 तक अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी, जिस पर राज्य शासन द्वारा अंतिम रूप से निर्णय लिया जायेगा।

इसके अतिरिक्त ‘‘भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी’’ स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव एवं जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भवनों के रखरखाव, मरम्मत कार्य, सब-स्टेशन व ट्रांसफार्मर की स्थापना, फायर सिस्टम आदि हेतु बजट प्रावधान, वर्षा ऋतु में जिला अस्पताल भवन के ओ.पी.डी. एवं ओ. टी. कक्षों में पानी भरने आदि समस्याओं के अतिशीघ्र निराकरण हेतु योजना बनाकर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. चिकित्सा महाविद्यालय, राजनांदगांव में 45 दिवस में सी.टी. स्केन मशीन की स्थापना किये जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई ।

छत्तीसगढ़ विधान सभा के मान. सदस्यों के चिकित्सा देयकों के शीघ्र निराकरण के संबंध में भी बैठक में निर्णय लिया गया ।

बैठक में जिला कबीरधाम अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं के शीघ्र निराकरण एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कबीरधाम, दंतेवाड़ा, जांजगीर-चाम्पा एवं मनेन्द्रगढ़ की शीघ्र स्थापना हेतु के संबंध में बैठक में  चर्चा की गई ।