Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नेहरू नगर भेलवा तालाब में सफाई का काम शुरू हो गया-निगम भिलाई

भिलाई भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में नेहरू नगर भेलवा तालाब एक विशेष आर्कषण का केन्द्र है। जिसमें रोज सुबह एवं शाम को टहलने, घुमन...

Also Read

भिलाई



भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में नेहरू नगर भेलवा तालाब एक विशेष आर्कषण का केन्द्र है। जिसमें रोज सुबह एवं शाम को टहलने, घुमने, माॅर्निग वाक करने, खेलने हजारो लोग आते है वहां कि बनावट संरचना चारो तरफ हरे भरे नारियल के पेड़,़ गुरूद्वारा, मंदिर, पाथवे, बालीवाल खेल का मैदान, आधुनिक जीम, बच्चो के झुले, तालाब में खेलते हुए हंस, बतख, पक्षी, खिले हुए कमल इत्यादि सब के मन को मोह लेता है।  

          कुछ दिनो से तालाब के बीच में कमल के ढेंस, हाईड्रोला घाॅस इत्यादि फैल जाने के कारण तालाब के सफाई हेतु बहुत दिनो से सब की मांग थी, उसको देखते हुए महापौर नीरज पाल, एम.आई.सी. सदस्य सीजू एन्थोनी, आयुक्त देवेश कुमार धु्रव, जोन आयुक्त रवि सिन्हा, जोन के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू, के साथ पुरे तालाब का निरीक्षण किये। तालाब सफाई के लिए दुर्ग ढ़िमरा पारा से 20 ढ़िमरो की टोली को बुलाया गया जो अपने व्यवहारी शैली में टयूब, रस्सी, जाल, हंसिया इत्यादि लेकर भेलवा तालाब पहुंचे और तालाब सफाई की शुरूआत की। उन्होने बताया कि एक हफ्ते के अंदर पुरे तालाब की सफाई हो जायेगी। 

         महापौर एवं आयुक्त ने तालाब के सौंदर्यीकरण के बारे मे चर्चा की साथ ही आगे के कार्यवाही सौंदर्यीकरण एवं अन्य कार्य तालाब में जमी हुई लद्दी चैन माउटिंग से निकालने कहा। यह देखकर सुबह वहां टहलने वाले भारत विकास परिषद के सचिव जितेन्द्र सिंह, गौतम मिश्रा, एस.एन.राजू आदि ने इस कार्य बहुत सराहना की। आयुक्त ध्रुव ने भेलवा तालाब में टहलने, घुमने वाले नागरिको से अपील की है कि आप लोग स्वच्छता में निगम का सहयोग करे, किसी भी प्रकार का घर से निकलने वाले पुजा सामग्री, झिल्ली, नारियल, किताबे, पुराने फोटो को तालाब में न फेके, इसके लिए तालाब में ही जाली लगाकर एक पिट बनाया गया है। वहीं पर विसर्जन का सामग्री डालेे। खुबसुरत तालाब को और खुबसुरत बनाने के लिए आप सब सहयोग करे।