Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


"माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल द्वारा डॉक्टर-डे एवं सी.ए.-डे में आप,जान सकेंगे स्वास्थ्य एवं टैक्स संबंधी जानकरी,समाज सेवा के क्षेत्र मे बहुत ही कम समय मे अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था

 दुर्ग माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 30 जून को डॉक्टर-डे एवं सी. ए. - डे के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के रूप फिल्म एक्टर श्री अवता...

Also Read

 दुर्ग





माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 30 जून को डॉक्टर-डे एवं सी. ए. - डे के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि के रूप फिल्म एक्टर श्री अवतार गिल उपस्थित होगे। शहर के गणमान्य डॉक्टर और सी.ए उपस्थित रहेंगे। 

आप जान सकते है खुद को कैसे रखे स्वस्थ डॉक्टरों के द्वारा बताये जायेंगे कुछ टिप्स और ट्रिक, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. प्रमोद राय, डॉ. अनुप गुप्ता, डॉ. नमिता गुप्ता, डॉ. संगीता सिन्हा, डॉ. राजेश सिन्हा, डॉ. राजीव कौरा, डॉ. जोगेश चन्द्र, डॉ. हर्ष वर्धन, डॉ. नीतेश दुआ, डॉ. याशा उपेन्द्र, डॉ. श्रुतिका ताम्रकार यादव, डॉ.राजर्षि मिश्रा, डॉ. प्रिति देवांगन, डॉ. रविश देवांगन, डॉ. नवीन राम दारूका, डॉ. गिरिश वर्मा, डॉ. रजनिश पाण्डेय, डॉ. रितेश वाल्मिकी, डॉ. विवेकन पिल्लेई, डॉ. रेखा रत्नानी, डॉ.दीलीप रत्नानी, डॉ. जय तिवारी, डॉ. सत्येन ज्ञानी, डॉ. राजन तिवारी, डॉ. ताबिश अख्तर,उपस्थि होंगे और साथ ही साथ इनकम टैक्स के कुछ नियम, जी. एस. टी. समय में जमाbकैसे करें इत्यादी कुछ टिप्स वहाँ मौजूद सी. ए. द्वारा बताये जायेंगे, जहाँ मुख्य रूप से सी.ए. पदम बरडिया, सी. ए. राहुल बत्रा, सी. ए. मोहन सेठिया, सी. ए. सुधीर द्विवेदी, सी.ए.सुरेश कोठारी, सी.ए. नवनीत जैन, सी.ए. एल. एन. अग्रवाल, सी.ए. अंकेश सिन्हा, सी.ए.अरविन्द सुराना, सी.ए. हर्ष जैन भी उपस्थित होगे । 

संस्था माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल समाज में व्याप्त बुराईयों के विरूद्ध जैसे की नशा मुक्ति कार्यक्रम, महिला उत्पीड़न कार्यक्रम, पढ़ाई के प्रति लोगों मे जागरूकता कार्यक्रम आदि का संचालन भी ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर किया जाता है।

 आगे चर्चा करते हुए संस्था के फाउन्डर मेम्बर डॉ. संतोष राय ने बताया कि माँ शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्य किये जाते है साथ ही साथ अनेक ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता हैं जिसमें गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुँचाया जा सके एवं उनका किसी न किसी प्रकार से सहयोग किया जा सके।

30 JUNE , HOTEL AMIT PARK , TIME 10:30 am