Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जिला शिक्षा अधिकारी ने नवीन शिक्षा सत्र की पूर्व तैयारी के संबंध मे प्राचार्य, सहायक नोडल अधिकारी आर.टी.ई. व निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की ली बैठक

 कवर्धा कवर्धा,  कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर नवीन शिक्षा सत्र की पूर्व तैयारी के संबंध मे गुरूवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मा...

Also Read

 कवर्धा




कवर्धा,  कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर नवीन शिक्षा सत्र की पूर्व तैयारी के संबंध मे गुरूवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दुर्गावती चौक कवर्धा के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई. डी. साहु,  सहायक संचालक श्री एम.के.गुप्ता, श्री डी.जी.पात्रा, एम.आई.एस., प्रशासक श्री सतीश यदु, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.एल पन्द्रो बोडला, एस.के.भास्कर सहसपुर लोहारा, संजय जायसवाल सहित प्राचार्य, सहायक नोडल अधिकारी आर.टी.ई. व निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुख उपस्थित थे।

  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई. डी. साहु ने उपस्थित समस्त प्राचार्य, आर.टी.ई. नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के निजी विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर मान्यता संबंधी नियम व शर्तो की समुचित क्रियान्वयन का जांच करते हुए शिक्षा के अधिकार के तहत प्रवेशित विद्यार्थियों का सत्यापन व गुणवत्ता को परखें। उन्होंने कहा कि राज्य कार्यालय द्वारा प्राप्त प्रपत्रो में निजी विद्यालय संस्था प्रमुखों से सत्र 2019-20 से 2023-24 तक आर.टी.ई के तहत् ड्रापआउट बच्चो की विगत पांच वर्षों की जानकारी, शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए आर.टी.ई. के तहत् चयनित बच्चो के प्रवेश एवं पोर्टल में आनलाईन अद्यतन किए जाने पर चर्चा, निजी स़स्था संचालन मान्यता नवीनीकरण फाईल सत्र 2024-25 के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए शाला प्रवेश उत्सव को धूमधाम से मनाएं। उन्होंने प्राचार्य, सहायक नोडल अधिकारी आर.टी.ई. व निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सहायक संचालक श्री एम.के.गुप्ता ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधानों पर चर्चा करते हुए विद्यालय के लिए आवश्यक बुनीयादी सुविधाएं, प्रकाश, पेयजल, प्रसाधन, स्कुल वाहन परिवहन नियम निर्देश, सुरक्षा के उपाय, स्कुली विद्यार्थियों को स्कुटी, बाईक, पेट्रोल चालित दुपहिया वाहन में विद्यालय आने से सख्त मनाही के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने सेनेटरी पेड वेडिंग मशीन संचालन,  पालक-शिक्षक बैठक, कक्षा समिति एवं अन्य विभिन्न समितियों का नियमित बैठक,पंजी संधारण व अद्यतन के साथ ही विद्यार्थी उपयोगी पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, लेखन सामग्रियां, स्टेशनरी, यूनिफार्म आदि के लिए प्रतिष्ठान निर्धारित न हो के संबंध में हिदायत दी गई तथा इस आशय के संबंध में प्रमाण पत्र चाही गई।

सहायक संचालक श्री डी.जी.पात्रा द्वारा संवेदनशील बिन्दु बच्चों के विरूद्ध बढ़ते लैंगिक अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष कानून “लैंगिक अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 पाक्सो के संदर्भ में चर्चा करते हुए प्रत्येक विद्यालय पाक्सो बाक्स संस्थापना, समिति गठन, बैठक व तत्संबधी पंजी संधारण की बात कहते हुए “सेफ टच-अनसेफ टच“, शाला सुरक्षा के उपाय व बस्ते के बोझ पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। बैठक के पूर्वार्ध में एम.आई.एस. प्रशासक श्री सतीश यदु द्वारा विद्यालयों बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या अधिक प्राप्तांक वाले मेघावी विद्यार्थियों की सूची तथा माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 परीक्षा परिणाम संबंधी राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्धारित 18 कालम की जानकारी अविलंब जिला कार्यालय के परीक्षा कक्ष प्रभारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कार्यालय मान्यता कक्ष प्रभारी श्री श्याम पेटल व कक्ष सहायक श्री आयुष शर्मा उपस्थित थे